सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शुक्रवार दोपहर चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भाग रहे चोर को तत्काल ही पकड़ लिया. जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें-फिजा में घुलता जहरः स्पंज प्लांट्स से निकलने वाले धुंए से जनजीवन प्रभावित, विभाग मौन
बताया जाता है दोपहर में अचानक आरोपी दीवार फांदकर भाग रहा था, उस वक्त थाने में पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी भी मौजूद थे. इधर, चोरी के आरोपी को फरार होता देख पुलिसकर्मियों ने थाना से सटे बाजार में दौड़ लगाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से रेलवे ट्रैक किनारे से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. वहीं आरोपी के फरार होने से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गया.