ETV Bharat / state

सरायकेला: लापरवाही लोगों के लिए पड़ सकता है भारी, कंटेनमेंट जोन का बैरिकेड हटा रहे लोग - सरायकेला के कंटेंमेंट जोन में कई जगह लोगों ने तोड़ी घेराबंदी

झारखंड में कोरोना का कहर आए दिन बढ़ रहा है, लेकिन लोग कोरोना के बचाव को लेकर सजग नहीं दिख रहे हैं. सरायकेला में कोरोना संक्रमण के फैलाव के कारण कई मोहल्लों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है, इसके लिए प्रशासन ने उस इलाके में बैरिकेडिंग की है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसे तोड़ दे रहे हैं. साथ ही सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.

in seraikela
कंटेनमेंट जोन का बैरिकेड हटा रहे लोग
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:44 PM IST

सरायकेला: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नतीजतन आदित्यपुर निगम क्षेत्र में 20 से अधिक स्थानों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करना पड़ा है. इसके बावजूद हर दिन किसी न किसी मोहल्ले में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं पर जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन में की गई बैरिकेडिंग को कुछ असामाजिक तत्व जानबूझ कर गिरा दे रहे हैं और आवाजाही कर रहे हैं.

कुछ दिन पूर्व वार्ड संख्या 18 स्थित कंटेनमेंट जोन का बांस-बल्ली तोड़ दिया गया था. इसके बाद अब आदित्यपुर के केडिया पेट्रोल पंप के सामने बनाए गए कंटेनमेंट जोन की घेराबंदी को भी तोड़ दिया गया है. बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट की नजर में जो कंटेनमेंट जोन नहीं हैं, वहां कुछ लोग घेराबंदी को ही हटा दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- घरेलू विवाद में महिला बच्चों के साथ रेलवे पटरी पर कूदी, महिला और एक बच्चे की मौत

नहीं दिख रहा कोरोना का डर

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन भले लाख प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों में कोरोना का थोड़ा भी खौफ नहीं है. आदित्यपुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आए दिन भीड़ लग रही है. वहां जाम भी आम है, लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर एक-दूसरे से सट कर चल रहे हैं. बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर घूम रहे हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर न तो दुकानदार सजग हैं और न ही ग्राहक. ऐसे में कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रही पुलिस भी कोरोना के चपेट में आ रही है. सरायकेला उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने कहा है कि इन तमाम मामलों की समीक्षा की जाएगी. इसके उपरांत जिला प्रशासन सख्त कदम उठाएगा. प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि लापरवाही न बरतें, आपकी जान बचाने के लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है. इसमें सहयोग करें.

सरायकेला: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नतीजतन आदित्यपुर निगम क्षेत्र में 20 से अधिक स्थानों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करना पड़ा है. इसके बावजूद हर दिन किसी न किसी मोहल्ले में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं पर जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन में की गई बैरिकेडिंग को कुछ असामाजिक तत्व जानबूझ कर गिरा दे रहे हैं और आवाजाही कर रहे हैं.

कुछ दिन पूर्व वार्ड संख्या 18 स्थित कंटेनमेंट जोन का बांस-बल्ली तोड़ दिया गया था. इसके बाद अब आदित्यपुर के केडिया पेट्रोल पंप के सामने बनाए गए कंटेनमेंट जोन की घेराबंदी को भी तोड़ दिया गया है. बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट की नजर में जो कंटेनमेंट जोन नहीं हैं, वहां कुछ लोग घेराबंदी को ही हटा दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- घरेलू विवाद में महिला बच्चों के साथ रेलवे पटरी पर कूदी, महिला और एक बच्चे की मौत

नहीं दिख रहा कोरोना का डर

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन भले लाख प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों में कोरोना का थोड़ा भी खौफ नहीं है. आदित्यपुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आए दिन भीड़ लग रही है. वहां जाम भी आम है, लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर एक-दूसरे से सट कर चल रहे हैं. बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर घूम रहे हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर न तो दुकानदार सजग हैं और न ही ग्राहक. ऐसे में कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रही पुलिस भी कोरोना के चपेट में आ रही है. सरायकेला उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने कहा है कि इन तमाम मामलों की समीक्षा की जाएगी. इसके उपरांत जिला प्रशासन सख्त कदम उठाएगा. प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि लापरवाही न बरतें, आपकी जान बचाने के लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है. इसमें सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.