ETV Bharat / state

सरायकेला: पंचायत समिति सदस्य ने दिया मौन धरना, भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग - सरायकेला आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार

सरायकेला जिले में भ्रष्टाचार और जन समस्याओं को लेकर पंचायत समिति सदस्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया. वहीं, एसआईटी और स्वतंत्र संस्थान से जांच की मांग की.

silent protest in seraikela
पंचायत समिति सदस्य का मौन धरना
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:10 AM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार की समस्या व्याप्त है. इसी मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने प्रखंड कार्यालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष अपने पांच सहयोगियों के साथ एक दिवसीय मौन धरना दिया. इसके साथ ही इन्होंने सभी मामलों की एसआईटी या स्वतंत्र संस्थान की तरफ से जांच की मांग उठाई है.

देखें पूरी खबर

अंचल और आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार

गम्हरिया प्रखंड पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने अपने सहयोगियों के साथ प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार जन समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मौन धरना दिया. इधर, अपने सहयोगी और प्रेस रिलीज जारी कर इन्होंने बताया कि प्रखंड, अंचल और आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार में कई संबंधित पदाधिकारी शामिल है. इसके अलावा इन्होंने जन मुद्दों और भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को पूर्व में उजागर किया था. इसके तहत गम्हरिया प्रखंड और अंचल कार्यालय में विभागीय लापरवाही के कारण विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन समेत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना मामले लंबित होने से आम लोगों को समस्याओं का सामना किए जाने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें-गला दबाकर पत्नी की हत्या कर जंगल में दफनाया, दो महीने बाद पुलिस ने बरामद किया कंकाल

सरकार से मिले राशी में घोटाला

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सरकार की तरफ से कोरोना काल में विभिन्न मदों में दिए गए राशि का भी जबरदस्त तरीके से घोटाला किया गया है. इसके अलावा प्रखंड आपूर्ति विभाग ने खाद्यान्न वितरण में भारी गड़बड़ी और अनियमितता की है. बावजूद इसके अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पंचायत समिति सदस्य ने इन समस्याओं को लेकर सरकार से एसआईटी जांच या स्वतंत्र कमेटी गठित कर उच्च स्तरीय जांच के साथ दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है.

की जाएगी कार्रवाई

इधर, पंचायत समिति सदस्य और उनके सहयोगियों की तरफ से मौन धरना के माध्यम से उठाए गए समस्याओं के मुद्दे पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनकी जांच करवायी जाएगी.

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार की समस्या व्याप्त है. इसी मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने प्रखंड कार्यालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष अपने पांच सहयोगियों के साथ एक दिवसीय मौन धरना दिया. इसके साथ ही इन्होंने सभी मामलों की एसआईटी या स्वतंत्र संस्थान की तरफ से जांच की मांग उठाई है.

देखें पूरी खबर

अंचल और आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार

गम्हरिया प्रखंड पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने अपने सहयोगियों के साथ प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार जन समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मौन धरना दिया. इधर, अपने सहयोगी और प्रेस रिलीज जारी कर इन्होंने बताया कि प्रखंड, अंचल और आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार में कई संबंधित पदाधिकारी शामिल है. इसके अलावा इन्होंने जन मुद्दों और भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को पूर्व में उजागर किया था. इसके तहत गम्हरिया प्रखंड और अंचल कार्यालय में विभागीय लापरवाही के कारण विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन समेत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना मामले लंबित होने से आम लोगों को समस्याओं का सामना किए जाने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें-गला दबाकर पत्नी की हत्या कर जंगल में दफनाया, दो महीने बाद पुलिस ने बरामद किया कंकाल

सरकार से मिले राशी में घोटाला

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सरकार की तरफ से कोरोना काल में विभिन्न मदों में दिए गए राशि का भी जबरदस्त तरीके से घोटाला किया गया है. इसके अलावा प्रखंड आपूर्ति विभाग ने खाद्यान्न वितरण में भारी गड़बड़ी और अनियमितता की है. बावजूद इसके अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पंचायत समिति सदस्य ने इन समस्याओं को लेकर सरकार से एसआईटी जांच या स्वतंत्र कमेटी गठित कर उच्च स्तरीय जांच के साथ दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है.

की जाएगी कार्रवाई

इधर, पंचायत समिति सदस्य और उनके सहयोगियों की तरफ से मौन धरना के माध्यम से उठाए गए समस्याओं के मुद्दे पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनकी जांच करवायी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.