सरायकेलाः जिले के बीरबांस स्थित परामर्श केंद्र सेंटर की संचालिका और इस साल पद्मश्री सम्मान से सम्मानित नामित छुटनी महतो ने जिला परिषद उपाध्यक्ष सह आजसू नेता माझी साव पर बदसलूकी किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाने में शिकायत की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुदा गांव की दुर्गा महतो को उसके ही गांव के टिंकर मुंडा ने ओझा बनकर डायन करार दिया था.
यह भी पढ़ेंः 'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड
इसके बाद ग्रामीणों के इशारे पर खेमा मुंडा, टिंकर मुंडा, सीता मुंडा, चंदना मुंडा आदि ने दुर्गा महतो की बुरी तरह पिटाई की थी, जिससे दुर्गा महतो बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गई थी. जिसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.
इधर मामले की जानकारी मिलते ही पद्मश्री छुटनी महतो पीड़िता की बहन शेफाली महतो की शिकायत पर तिरूल्डीह थाना पहुंची. उन्होंने थाना प्रभारी से मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज करने की बात कही. पहले तो थाना प्रभारी ने टालमटोल किया, लेकिन बाद में थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर लिया.
केस वापस लेने का दबाव
इधर मामले की जानकारी मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष माझी साव ने पद्मश्री छुटनी महतो को फोन पर केस वापस लेने को कहा और कहा कि ग्रामीण स्तर का मामला है. इसे ग्रामीण स्तर पर ही सुलझाया जाएगा.
इधर छुटनी महतो ने पूरे मामले की शिकायत जिले के एसपी से किए जाने की बात कही. वहीं पुलिस जिला परिषद उपाध्यक्ष माझी साव पर भी एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में जुट गई है.