ETV Bharat / state

सरायकेला सदर अस्पताल में पाइप लाइन से शुरू होगी ऑक्सीजन सप्लाई, डीसी ने दिया निर्देश

सरायकेला सदर अस्पताल का जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने 70 ऑक्सीजन युक्त बेड (oxygen supported beds) के लिए किए जा रहे पाइपलाइन कार्य का जायजा लिया. साथ ही कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने और कमरों में सभी सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 1:23 PM IST

DC inspected Sadar Hospital in seraikela
डीसी अरवा राजकमल

सरायकेला: सदर अस्पताल का डीसी अरवा राजकमल (DC Arva Rajkamal) ने गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कोरोना संक्रमित मरीज के लिए स्थायी 70 ऑक्सीजन युक्त बेड (oxygen supported beds) के लिए किए जा रहे पाइपलाइन कार्य का जायजा लिया. इस दौरान 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाए गए. इसके बावजूद डीसी ने प्रभारी सीएस डॉ बरियल मार्डी को कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने और कमरों में सभी सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के पहले पेडियाट्रिक कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन

सरायकेला डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द ही पाइपलाइन से संचालित 70 स्थायी ऑक्सीजन युक्त बेड जो पाइप लाइन सिस्टम (pipeline system) के जरिए सिलेंडर से संचालित किया जायेगा, उसे एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ कर दिया जाएगा. इससे आने वाले दिनों में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में बढ़ोतरी तो होगी ही, साथ ही संभावित कोरोना के तीसरे वेब में काफी सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे वेब से बच्चों को बचाने के लिए जिले के सदर अस्पताल में 4 कोविड एसएनसीयू बेड बनाया गया है और ऐसे बच्चे जो 8-10 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं उनके लिए सामान्य बेड तैयार कर लिया गया है. डीसी ने कहा कि संक्रमण के प्रसार को देखते हुए आवश्यकतानुसार और बेड की संख्या, समुचित व्यवस्था में बढ़ोतरी किया जाएगा ताकि संभावित तीसरे वेब से निपटा जा सके.

सरायकेला के उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रखंड स्तर पर कोविड टीकाकरण के लिए मोबाइल वाहन संचालित करने का प्लान कर लिया गया है. यह मोबाइल वाहन के माध्यम से टीकाककरण टीम हर गांव में जाकर कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाएगी.

सरायकेला: सदर अस्पताल का डीसी अरवा राजकमल (DC Arva Rajkamal) ने गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कोरोना संक्रमित मरीज के लिए स्थायी 70 ऑक्सीजन युक्त बेड (oxygen supported beds) के लिए किए जा रहे पाइपलाइन कार्य का जायजा लिया. इस दौरान 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाए गए. इसके बावजूद डीसी ने प्रभारी सीएस डॉ बरियल मार्डी को कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने और कमरों में सभी सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के पहले पेडियाट्रिक कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन

सरायकेला डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द ही पाइपलाइन से संचालित 70 स्थायी ऑक्सीजन युक्त बेड जो पाइप लाइन सिस्टम (pipeline system) के जरिए सिलेंडर से संचालित किया जायेगा, उसे एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ कर दिया जाएगा. इससे आने वाले दिनों में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में बढ़ोतरी तो होगी ही, साथ ही संभावित कोरोना के तीसरे वेब में काफी सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे वेब से बच्चों को बचाने के लिए जिले के सदर अस्पताल में 4 कोविड एसएनसीयू बेड बनाया गया है और ऐसे बच्चे जो 8-10 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं उनके लिए सामान्य बेड तैयार कर लिया गया है. डीसी ने कहा कि संक्रमण के प्रसार को देखते हुए आवश्यकतानुसार और बेड की संख्या, समुचित व्यवस्था में बढ़ोतरी किया जाएगा ताकि संभावित तीसरे वेब से निपटा जा सके.

सरायकेला के उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रखंड स्तर पर कोविड टीकाकरण के लिए मोबाइल वाहन संचालित करने का प्लान कर लिया गया है. यह मोबाइल वाहन के माध्यम से टीकाककरण टीम हर गांव में जाकर कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.