सरायकेला: जिला के औद्योगिक क्षेत्र में कई कंपनियों में इन दिनों 24 घंटे मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सरायकेला समेत कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला को ऑक्सीजन प्रदान करने के बाद, अब औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में निर्मित मेडिकल ऑक्सीजन राजधानी रांची के मरीजों के लिए भी सहायक होगी.
इसे भी पढ़ें- कपाली नगर परिषद क्षेत्र के सामुदायिक भवन में बनेगा अस्थाई अस्पताल, SDO ने किया निरीक्षण
गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित 5 निजी कंपनियों में बड़ी संख्या में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है. राजधानी रांची में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित मेडिकल ऑक्सीजन रांची भेजा जा रहा है. रविवार को जिला प्रशासन के सहयोग से 50 सिलेंडर रांची भेजे गए. यहां खेलगांव समेत अन्य कई जगहों पर बनाए गए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.
प्रतिदिन तैयार हो रहा है 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर, पहले खेप में पांच सौ सिलेंडर रांची भेजे जाएंगे
सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में तकरीबन पांच ऑक्सीजन उत्पादक कंपनियां हैं, हालांकि इन कंपनियों में पहले केवल इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा था. लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार के विशेष दिशा-निर्देश पर अब यहां चौबीसों घंटे काम करके मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है. इन पांचों कंपनियों में प्रतिदिन 15 सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल किए जा रहे हैं. वहीं रांची प्रशासन को पहली खेप में 500 सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी, जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है.