ETV Bharat / state

कोरोना के इलाज में मददगार बना इंडो डेनिश टूल रूम, युद्ध स्तर पर ऑक्सीजन कनेक्टर का निर्माण - सरायकेला में ऑक्सीजन कनेक्टर का निर्माण

आज कल ऑक्सीजन कनेक्टर की मांग तेजी से बढ़ रही है. सरायकेला स्थित इंडो डेनिश टूल रूम में आक्सीजन कनेक्टर का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी आपूर्ति रांची स्थित झारखंड सरकार के अस्पताल रिम्स को की जाएगी. इस तरह टूल रूम कोरोना से जंग में मददगार बन गया है.

oxygen-connector-being-made-for-rims-in-seraikela
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 14, 2021, 12:16 PM IST

सरायकेला: आज भले ही लोगों को लग रहा हो कि कोरोना का दूसरा वेव कमजोर हो रहा है, लेकिन स्थिति यह है कि लगातार लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना से मरने वालों का भी सिलसिला जारी है. कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. इसमें सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की महसूस हो रही है. ऐसे में सरायकेला खरसावां स्थित आदित्यपुर में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के तहत संचालित इंडो डेनिश टूल रूम इस दिशा में काफी मददगार साबित हो रहा है. यहां प्रतिदिन लगातार रिम्स अस्पताल रांची के लिए ऑक्सीजन कनेक्टर का निर्माण किया जा रहा है ताकि ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे मरीजों को सहूलियत हो.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं, पढ़ें रिपोर्ट

आईडीटीआर है एक टेक्नोलॉजी सेंटर

इंडो डेनिश टूल रूम के एमडी आनंद दयाल बताते हैं कि आईडीटीआर एक टेक्नोलॉजी सेंटर है, जो भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई के तहत संचालित है. सरायकेला के अलावा पटना और वाराणसी में इसके एक्सटेंशन सेंटर हैं. वे कहते हैं कि कोविड के प्रकोप की बात करें तो मार्च 2020 में इसका फर्स्ट वेव आया. पूर्ण लॉकडाउन हुआ तो हमने सोचा कि एक टेक्नोलॉजी सेंटर और मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई के बिहाफ में क्या कर सकते हैं ताकि आत्मनिर्भर भारत को प्रमोट करने के साथ ही कोविड की लड़ाई में सहयोग कर सके. इसके बाद इस दिशा में प्रयास शुरू किया गया. इसके तहत कुछ ऐसे काम किए जो इस दिशा में काफी मददगार साबित हुए. शुरुआत में आरटीपीसीआर किट आयात होता था और इसे देखते हुए इंडो डेनिश टूल रूम ने इस दिशा में पहल की और इसे खुद डिजाइन किया. यह पूरी तरह से स्वदेशी पहला आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट था. इसे आंध्रा की कंपनी एएमटीजेड के सहयोग से तैयार किया गया.

oxygen-connector-being-made-for-rims-in-seraikela
ऑक्सीजन कनेक्टर

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाने की हो रही तैयारी

कोरोना काल में अस्पताल में फेश शील्ड की जरूरत थी. उस जरूरत को पूरा करने के लिए काम किया. इसे डिजाइन और डेवलप किया और 8000 फेस शील्ड तैयार कर विभिन्न सरकारी अस्पतालों, फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ ही पटना के आईजीआईएस अस्पताल को दिया इतना ही नहीं टूल रूम ने सेनेटाइजर पंप भी डेवलप किया. पहले ये पंप चाइना से आते थे. इसके बाद इंजेक्शन मोल्डिंग का यूज करते हुए इसे तैयार किया गया है. इसमें 728 कंपोनेंट होते थे और इसके लिए मोल्ड बनाने की जरूरत थी. इसके बाद टूल रूम ने एक कंपोनेंट का मोल्ड बनाया और अहमदाबाद में टेस्टिंग की. वहां से स्वीकृति मिली अब आगे यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाने की तैयारी चल रही है. जिस पर एमएसएमई मंत्रालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद काम शुरू किए जाएंगे.

oxygen-connector-being-made-for-rims-in-seraikela
ऑक्सीजन कनेक्टर बनाते हुए कर्मी

रिम्स को जरूरत थी ऑक्सीजन कनेक्टर की

झारखंड सरकार के अस्पताल रिम्स में कनेक्टर, जिसकी ऑक्सीजन लाइन और वेंटिलेटर के बीच कनेक्टर की जरूरत थी. इसकी जरूरत पुराने और नए बिल्डिंग में थी. इसके बाद इसे यहां से डेवलप कर दिया. इसके अलावा 3,900 फेस शील्ड डिस्पैच किए. अभी ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कमी है. उसका सैंपल टूल रूम को मिला है और उसकी रिवर्स इंजीनियरिंग कर कैसे कम समय में बन सकता है, यह देखते हुए टूल रूम में उसका सैंपल तैयार हुआ. इसकी इंटरनल जांच हुई और इसमें उसे सही पाया गया. अब टूल रूम ने सरकार से इसकी जांच की गुजारिश की है. पिछले 2 सालों से कोराना काल में लगातार चुनौतियों का तकनीकी रूप से सामना कर इंडो डेनिश टूल रूम के जरिए जो मिसाल पेश की जा रही है, वह काबिले तारीफ है.

सरायकेला: आज भले ही लोगों को लग रहा हो कि कोरोना का दूसरा वेव कमजोर हो रहा है, लेकिन स्थिति यह है कि लगातार लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना से मरने वालों का भी सिलसिला जारी है. कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. इसमें सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की महसूस हो रही है. ऐसे में सरायकेला खरसावां स्थित आदित्यपुर में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के तहत संचालित इंडो डेनिश टूल रूम इस दिशा में काफी मददगार साबित हो रहा है. यहां प्रतिदिन लगातार रिम्स अस्पताल रांची के लिए ऑक्सीजन कनेक्टर का निर्माण किया जा रहा है ताकि ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे मरीजों को सहूलियत हो.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं, पढ़ें रिपोर्ट

आईडीटीआर है एक टेक्नोलॉजी सेंटर

इंडो डेनिश टूल रूम के एमडी आनंद दयाल बताते हैं कि आईडीटीआर एक टेक्नोलॉजी सेंटर है, जो भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई के तहत संचालित है. सरायकेला के अलावा पटना और वाराणसी में इसके एक्सटेंशन सेंटर हैं. वे कहते हैं कि कोविड के प्रकोप की बात करें तो मार्च 2020 में इसका फर्स्ट वेव आया. पूर्ण लॉकडाउन हुआ तो हमने सोचा कि एक टेक्नोलॉजी सेंटर और मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई के बिहाफ में क्या कर सकते हैं ताकि आत्मनिर्भर भारत को प्रमोट करने के साथ ही कोविड की लड़ाई में सहयोग कर सके. इसके बाद इस दिशा में प्रयास शुरू किया गया. इसके तहत कुछ ऐसे काम किए जो इस दिशा में काफी मददगार साबित हुए. शुरुआत में आरटीपीसीआर किट आयात होता था और इसे देखते हुए इंडो डेनिश टूल रूम ने इस दिशा में पहल की और इसे खुद डिजाइन किया. यह पूरी तरह से स्वदेशी पहला आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट था. इसे आंध्रा की कंपनी एएमटीजेड के सहयोग से तैयार किया गया.

oxygen-connector-being-made-for-rims-in-seraikela
ऑक्सीजन कनेक्टर

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाने की हो रही तैयारी

कोरोना काल में अस्पताल में फेश शील्ड की जरूरत थी. उस जरूरत को पूरा करने के लिए काम किया. इसे डिजाइन और डेवलप किया और 8000 फेस शील्ड तैयार कर विभिन्न सरकारी अस्पतालों, फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ ही पटना के आईजीआईएस अस्पताल को दिया इतना ही नहीं टूल रूम ने सेनेटाइजर पंप भी डेवलप किया. पहले ये पंप चाइना से आते थे. इसके बाद इंजेक्शन मोल्डिंग का यूज करते हुए इसे तैयार किया गया है. इसमें 728 कंपोनेंट होते थे और इसके लिए मोल्ड बनाने की जरूरत थी. इसके बाद टूल रूम ने एक कंपोनेंट का मोल्ड बनाया और अहमदाबाद में टेस्टिंग की. वहां से स्वीकृति मिली अब आगे यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाने की तैयारी चल रही है. जिस पर एमएसएमई मंत्रालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद काम शुरू किए जाएंगे.

oxygen-connector-being-made-for-rims-in-seraikela
ऑक्सीजन कनेक्टर बनाते हुए कर्मी

रिम्स को जरूरत थी ऑक्सीजन कनेक्टर की

झारखंड सरकार के अस्पताल रिम्स में कनेक्टर, जिसकी ऑक्सीजन लाइन और वेंटिलेटर के बीच कनेक्टर की जरूरत थी. इसकी जरूरत पुराने और नए बिल्डिंग में थी. इसके बाद इसे यहां से डेवलप कर दिया. इसके अलावा 3,900 फेस शील्ड डिस्पैच किए. अभी ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कमी है. उसका सैंपल टूल रूम को मिला है और उसकी रिवर्स इंजीनियरिंग कर कैसे कम समय में बन सकता है, यह देखते हुए टूल रूम में उसका सैंपल तैयार हुआ. इसकी इंटरनल जांच हुई और इसमें उसे सही पाया गया. अब टूल रूम ने सरकार से इसकी जांच की गुजारिश की है. पिछले 2 सालों से कोराना काल में लगातार चुनौतियों का तकनीकी रूप से सामना कर इंडो डेनिश टूल रूम के जरिए जो मिसाल पेश की जा रही है, वह काबिले तारीफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.