ETV Bharat / state

सरायकेलाः NIT में ऑनलाइन कैंपस शुरू, 22 लाख के पैकेज पर अब तक 6 छात्रों का चयन - नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सरायकेला

सरायकेला के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब ऑनलाइन कैंपस सिलेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बीच देश की ही एक कंपनी ने 22 लाख के पैकेज पर संस्थान के 6 छात्रों का चयन किया है.

Online campus starts in nit saraikela
NIT सरायकेला में ऑनलाइन कैंपस
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 2:01 PM IST

सरायकेलाः जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 4 महीने से स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई बाधित है. हालांकि शिक्षा से जुड़े कार्य ऑनलाइन कराए जा रहे हैं. सरायकेला जिले के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी 4 माह से पढ़ाई ऑनलाइन ही कराई जा रही है. यहां परीक्षा भी ऑनलाइन ही कराई गई है. इस बीच 20 जुलाई से ऑनलाइन ही कैंपस सिलेक्शन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके तहत देश की ही एक कंपनी ने 22 लाख के पैकेज पर 6 छात्रों का चयन भी कर लिया है.
अमूमन विदेशी और बाहरी कंपनियां थर्ड ईयर के छात्र-छात्राओं के कैंपस सिलेक्शन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही करती हैं, लेकिन इस बार देश विदेश की सभी कंपनियां छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन ही चयन करेंगी. इस संबंध में एनआईटी कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर प्रह्लाद ने बताया कि कोरोना के इस संकटकाल में कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में कैंपस सिलेक्शन बूम पर रहेगा. फिलहाल संस्थान में प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है.
20 और छात्रों को जल्द ही मौका मिलेगा

प्रोफेसर प्रह्लाद ने बताया कि कंप्यूटर की कंपनी लोवे इंडिया ने एनआईटी में ऑनलाइन कैंपस सिलेक्शन के तहत 22 लाख सालाना पैकेज पर अब तक 6 छात्रों का चयन किया है. वहीं कंपनी 20 छात्रों को और लॉक करेगी, इससे पूर्व कैंपस सिलेक्शन के तहत कंपनी द्वारा ऑल इंडिया बेसिस पर ऑनलाइन एग्जाम लिया गया था.

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन के सहारे जिंदगी की गाड़ी, मोबाइल पर निर्भर है पढ़ाई और व्यवसाय
सिविल और प्रोडक्शन के छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार

प्रोफेसर ने बताया कि वैश्विक महामारी के मद्देनजर संस्थान के मेटलर्जी, सिविल और प्रोडक्शन ब्रांच के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इस संकटकाल में इन क्षेत्रों में कम काम होने के कारण रोजगार की भी संभावनाएं कम हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 3 महीने बाद यदि स्थिति सामान्य होगी तो इन क्षेत्रों में भी रोजगार के नए अवसर छात्रों को प्राप्त होंगे. संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर प्रह्लाद के मुताबिक संबंधित ब्रांच के छात्रों का प्लेसमेंट नवंबर महीने के बाद ही होता है.

पिछले साल 91% छात्रों का हुआ था कैंपस सिलेक्शन

20 जुलाई से शुरू हुए ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया में सिक्स सेमेस्टर यानी थर्ड ईयर के छात्र-छात्रा शरीक होते हैं. जुलाई महीने के आखिर तक ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी रहेगी, इस महीने के अंत तक प्लेसमेंट से संबंधित सभी कार्य चलते रहेंगे. पिछले वर्ष एनआईटी में बेहतरीन कैंपस सिलेक्शन हुआ था. इसमें तकरीबन 91% छात्र-छात्राओं का सिलेक्शन हुआ था. इसमें 43.3 लाख तक के पैकेज संस्थान के छात्रों को प्राप्त हुए थे. सर्वाधिक पैकेज का ऑफर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दिया था. संस्थान को उम्मीद है कि इस महामारी काल में भी छात्र-छात्राओं को अच्छे प्लेसमेंट अवसर प्राप्त होंगे.

सरायकेलाः जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 4 महीने से स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई बाधित है. हालांकि शिक्षा से जुड़े कार्य ऑनलाइन कराए जा रहे हैं. सरायकेला जिले के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी 4 माह से पढ़ाई ऑनलाइन ही कराई जा रही है. यहां परीक्षा भी ऑनलाइन ही कराई गई है. इस बीच 20 जुलाई से ऑनलाइन ही कैंपस सिलेक्शन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके तहत देश की ही एक कंपनी ने 22 लाख के पैकेज पर 6 छात्रों का चयन भी कर लिया है.
अमूमन विदेशी और बाहरी कंपनियां थर्ड ईयर के छात्र-छात्राओं के कैंपस सिलेक्शन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही करती हैं, लेकिन इस बार देश विदेश की सभी कंपनियां छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन ही चयन करेंगी. इस संबंध में एनआईटी कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर प्रह्लाद ने बताया कि कोरोना के इस संकटकाल में कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में कैंपस सिलेक्शन बूम पर रहेगा. फिलहाल संस्थान में प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है.
20 और छात्रों को जल्द ही मौका मिलेगा

प्रोफेसर प्रह्लाद ने बताया कि कंप्यूटर की कंपनी लोवे इंडिया ने एनआईटी में ऑनलाइन कैंपस सिलेक्शन के तहत 22 लाख सालाना पैकेज पर अब तक 6 छात्रों का चयन किया है. वहीं कंपनी 20 छात्रों को और लॉक करेगी, इससे पूर्व कैंपस सिलेक्शन के तहत कंपनी द्वारा ऑल इंडिया बेसिस पर ऑनलाइन एग्जाम लिया गया था.

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन के सहारे जिंदगी की गाड़ी, मोबाइल पर निर्भर है पढ़ाई और व्यवसाय
सिविल और प्रोडक्शन के छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार

प्रोफेसर ने बताया कि वैश्विक महामारी के मद्देनजर संस्थान के मेटलर्जी, सिविल और प्रोडक्शन ब्रांच के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इस संकटकाल में इन क्षेत्रों में कम काम होने के कारण रोजगार की भी संभावनाएं कम हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 3 महीने बाद यदि स्थिति सामान्य होगी तो इन क्षेत्रों में भी रोजगार के नए अवसर छात्रों को प्राप्त होंगे. संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर प्रह्लाद के मुताबिक संबंधित ब्रांच के छात्रों का प्लेसमेंट नवंबर महीने के बाद ही होता है.

पिछले साल 91% छात्रों का हुआ था कैंपस सिलेक्शन

20 जुलाई से शुरू हुए ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया में सिक्स सेमेस्टर यानी थर्ड ईयर के छात्र-छात्रा शरीक होते हैं. जुलाई महीने के आखिर तक ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी रहेगी, इस महीने के अंत तक प्लेसमेंट से संबंधित सभी कार्य चलते रहेंगे. पिछले वर्ष एनआईटी में बेहतरीन कैंपस सिलेक्शन हुआ था. इसमें तकरीबन 91% छात्र-छात्राओं का सिलेक्शन हुआ था. इसमें 43.3 लाख तक के पैकेज संस्थान के छात्रों को प्राप्त हुए थे. सर्वाधिक पैकेज का ऑफर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दिया था. संस्थान को उम्मीद है कि इस महामारी काल में भी छात्र-छात्राओं को अच्छे प्लेसमेंट अवसर प्राप्त होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.