सरायकेला: कोरोना काल के बाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ऑफलाइन क्लास बुधवार से शुरू किए जा चुके हैं. हालांकि शुरुआत के दिन में काफी कम संख्या में छात्र कॉलेज पहुंच रहे हैं. ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन क्लास शुरू किए जाने से पूर्व डिन एकेडमिक की तरफ से नोटिस जारी किया जा चुका है, इसमें बताया गया है कि पीएचडी की ऑफलाइन क्लास 3 फरवरी से शुरू की जा चुकी है.
एक माह के अंदर सभी क्लास होंगे शुरू
पीएचडी के छात्रों के बाद एनआईटी कॉलेज प्रबंधन अंडर ग्रेजुएट, बीटेक और पोस्ट ग्रेजुएट एमटेक, एमएससी फाइनल सेमेस्टर के छात्रों की ऑफलाइन क्लास को शुरू करने संबंधित विचार कर रहा है. कयास लगाए जा रहे है कि अगले 1 महीने के अंदर सभी क्लास ऑफलाइन तरीके से शुरू किए जा सकेंगे. गौरतलब है कि कोरोना के कारण 25 मार्च से फिजिकल क्लासरूम बंद है, हालांकि इस दौरान लगातार ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन एग्जाम और ऑनलाइन सेमिनार, रिसर्च आदि भी आयोजित किए जा रहे हैं.