सरायकेला: जिले में नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते ने एक बार फिर अपनी धमक दी है. जहां चुनाव संपन्न होते ही इस नक्सली दस्ते ने खरसावां के हुरुंगडा में लैंडमाइन विस्फोट कर डैम परियोजना की सुरक्षा में लगे तीन जवानों को घायल कर दिया.
दरअसल, सोमवार को सुबह 9 बजे जब जवानों की एक टुकड़ी डैम निर्माण परियोजना की सुरक्षा में तैनात होने जा रहे थे. इस बीच रास्ते में 21 लैंडमाइन बिछाए गए थे. जिनके लगातार विस्फोट होने के कारण पिकअप वैन से जा रहे जवान इसकी चपेट में आ गए और तीन जवान घायल हो गए. घायलों में मुख्य रूप से जवान कृष्णा कुदादा विस्फोट से सबसे अधिक घायल हुए इसके अलावा जवान हरिराम सिंह और माखन लाल सिंह भी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के आसार, लोगों को अब 23 मई का इंतजार
इस विस्फोट की घटना के फौरन बाद मौके पर जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ के भी जवान पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन एलआरपी अभियान चलाया. इस मौके पर सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार के अलावा सीआरपीएफ के भी इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौजूद मौजूद रहे. इस घटना के फौरन बाद घायल तीनों जवानों को इलाज के लिए खरसावां अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल कृष्णा कुदादा को चॉपर से रांची के मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया.जहां 21 लैंडमाइन ब्लास्ट हुए हैं वहां से सीआरपीएफ कैंप की दूरी महज 500 मीटर है. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ को लैंडमाइन बिछाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी?