सरायकेलाः जिले के सीनी-खरसावां स्टेशन के बीच नक्सलियों ने हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी दी है. जानकारी मिली है कि इसके लिए बकायदा 20 की संख्या में महिला-पुरुष नक्सलियों का जत्था इस इलाके में आ गया है.
हाई अलर्ट पर प्रशासन
जानकारी के अनुसार, 11 अक्टूबर के बीच कभी भी इस वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. इसे लेकर खुफिया विभाग ने रेलवे को अलर्ट किया है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसे देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस संयुक्त रूप से गीतांजलि एक्सप्रेस और उस मार्ग में गुजरने वाली अन्य ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सीनी और खरसावां के बीच ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़े- नक्सलियों ने दी गीतांजलि एक्सप्रेस उड़ाने की धमकी, रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप
दो लोग गिरफ्तार
इस धमकी को लेकर खुफिया विभाग ने रेलवे को अलर्ट किया है. इस संबंध में एसडीपीओ सरायकेला अविनाश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है और धमकी देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि महालीमुरुप स्टेशन के पास से दो संदिग्ध रंजीत महाली और महेश्वर महाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और सूचना का सत्यापन करते हुए अग्रतर कार्रवाई भी की जा रही है.