सरायकेला: जिले के सदर थाना अंतर्गत मुडकुम गांव की रहने वाली 50 वर्षीय शुरु तापे की अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है. शुरु तापे का शव मुड़कुम गांव के में खरकई नदी के किनारे बरामद किया गया है. महिला की हत्या के बाद उनके परिजनों में काफी आक्रोश है.
13 सितंबर से ही थी लापता
जानकारी के अनुसार, शुरु तापे 13 सितंबर से अपने घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उनकी बहुत खोजबीन की. महिला के नहीं मिलने पर परिजनों ने स्थानीय सदर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रविवार को महिला का शव नदी किनारे से बरामद हुआ है, जिसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:- JMM नेता गहन टुडू की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गुस्साए समर्थकों ने बरकाकाना-उरीमारी मुख्य मार्ग किया जाम
घटना के बाद से पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल सदर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की हत्या किसने की और क्यों की है इसपर रहस्य बरकरार है.