सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना बीते शाम की बताई जा रही है.
प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया दुषकर्म
लड़की अपने मामी के साथ बाजार से लौट रही थी. तभी देर शाम अंधेरे का फायदा उठाकर लड़की के प्रेमी ने उसे जबरन अपनी कार में बैठा लिया. बाद में उसे झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया. जिसके बाद वहां पहले से मौजूद अन्य तीन युवकों ने भी बारी-बारी से नाबालिग के साथ मुंह काला किया और फरार हो गए.
नाबालिग बेसुध पड़ी थी
इधर, इस घटना के बाद नाबालिग बेसुध पड़ी थी. बाद में होश आने के बाद उसने घर पहुंच कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन युवती को लेकर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: सदर अस्पताल की हालत दयनीय, लगी आग तो बुझाने की नहीं है व्यवस्था
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए युवती के प्रेमी सुकरा कालिंदी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य युवकों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.