सरायकेला: जिले में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में मजदूर समेत किसान और कामगारों को रोजाना भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीजेपी ने मोदी आहार केंद्र की शुरुआत की है. ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के प्रयास से औद्योगिक क्षेत्र में भी मोदी आहार केंद्र की शुरुआत की गई है.
सरायकेला में लॉकडाउन के दौरान 3 मई तक औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर और उनके परिवार, कामगार और किसानों को रोजाना मोदी आहार केंद्र में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. ईचागढ़ में मोदी आधार केंद्र में हर दिन सैकड़ों लोगों को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. लॉकडाउन के कारण औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर, उनके परिवार और दिहाड़ी कामगारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने डूंगरी गांव के नवयुवक काली पूजा कमेटी के युवकों के साथ बैठक की और मोदी आहार केंद्र खोलने का निर्णय लिया. जिसके बाद शुक्रवार से इस केंद्र की विधिवत शुरुआत की गई.
मोदी आहार केंद्र के उद्घाटन के मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी गणेश महाली समेत स्थानीय वार्ड पार्षद मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं:- CORONA VIRUS: सरायकेला के ग्रामीण इलाके में डोर टू डोर सर्वे हुआ बंद, 269 लोगों में मिले फ्लू के लक्षण
3 मई तक रोजाना मिलेगा भोजन
पूर्व विधायक साधु चरण महतो के सहयोग से प्रारंभ किए गए इस मोदी आहार केंद्र में पूरे लॉकडाउन तक रोजाना सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि इस लॉकडाउन में मजदूरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. पूर्व विधायक ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मजदूरों को सरकार से प्राप्त सहयोग राशि भी उपलब्ध कराए जाने संबंधित प्रयास में लगे हुए हैं.