ETV Bharat / state

झारखंड तक पहुंची मणिपुर में महिलाओं से हो रही हिंसा की लपटेंः फौरन इस्तीफा दे डबल इंजन की सरकार- चंपई सोरेन

मणिपुर में महिलाओं से हो रहे अत्याचार की आग की तपिश देश के साथ साथ झारखंड में देखी जा रही है. वहां महिलाओं से हो रहे अमानवीय बर्ताव को लेकर झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन ने मणिपुर में चल रही डबल इंजन की सरकार से इस्तीफे की मांग कर डाली है.

Minister Champai Soren reaction over violence against women in Manipur
मंत्री चंपई सोरेन
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 12:22 PM IST

मणिपुर हिंसा पर मंत्री चंपई सोरेन की प्रतिक्रिया

सरायकेला: मणिपुर राज्य में दो आदिम जनजाति महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जाने मामले को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस घटना की निंदा करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने भी मणिपुर में भाजपा की डबल इंजन सरकार के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा कि ऐसे सरकार को फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीजेपी को लाज-शर्म नहीं है, बेशर्म हो चुकी है: सीएम हेमंत सोरेन

मणिपुर में महिलाओं के साथ घटित हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित कार्यालय में कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का दंभ भरने वाली मणिपुर सरकार को नैतिकता के आधार पर फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए.

मंत्री ने कहा कि इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने के बाद ही केंद्र सरकार नींद से जागी है. मंत्री ने कहा कि आदिवासी महिलाओं के साथ हो रहा दुर्व्यवहार 140 करोड़ आबादी वाले देश के लिए शर्मसार घटना है. उन्होंने कहा कि आज भारत चांद तक पहुंचने के जुगत में है, आधुनिक युग में महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रखकर घटना को अंजाम देना नीच मानसिकता को दर्शाता है. जिससे साबित होता है कि सरकार वहां विफल है.

केंद्र और बीजेपी पर साधा निशानाः मंत्री चंपई सोरेन ने मणिपुर की भाजपा समेत केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मंत्री ने कहा कि जिस देश में राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर एक जनजातीय महिला आसीन हैं, वहां आदिवासी महिलाओं से ऐसा दुर्व्यवहार होना काफी शर्मनाक बात है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिला से हिंसा के मामले में सभी जिम्मेदार लोगों को फौरन संज्ञान लेना चाहिए. मंत्री ने ये भी कहा कि पिछले 77 दिन से भी ज्यादा समय से वहां हिंसा के बीच स्थिति बेकाबू हो गयी है. लेकिन ऐसे में केंद्र सरकार वहां हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल रही है.

मणिपुर हिंसा पर मंत्री चंपई सोरेन की प्रतिक्रिया

सरायकेला: मणिपुर राज्य में दो आदिम जनजाति महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जाने मामले को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस घटना की निंदा करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने भी मणिपुर में भाजपा की डबल इंजन सरकार के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा कि ऐसे सरकार को फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीजेपी को लाज-शर्म नहीं है, बेशर्म हो चुकी है: सीएम हेमंत सोरेन

मणिपुर में महिलाओं के साथ घटित हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित कार्यालय में कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का दंभ भरने वाली मणिपुर सरकार को नैतिकता के आधार पर फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए.

मंत्री ने कहा कि इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने के बाद ही केंद्र सरकार नींद से जागी है. मंत्री ने कहा कि आदिवासी महिलाओं के साथ हो रहा दुर्व्यवहार 140 करोड़ आबादी वाले देश के लिए शर्मसार घटना है. उन्होंने कहा कि आज भारत चांद तक पहुंचने के जुगत में है, आधुनिक युग में महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रखकर घटना को अंजाम देना नीच मानसिकता को दर्शाता है. जिससे साबित होता है कि सरकार वहां विफल है.

केंद्र और बीजेपी पर साधा निशानाः मंत्री चंपई सोरेन ने मणिपुर की भाजपा समेत केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मंत्री ने कहा कि जिस देश में राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर एक जनजातीय महिला आसीन हैं, वहां आदिवासी महिलाओं से ऐसा दुर्व्यवहार होना काफी शर्मनाक बात है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिला से हिंसा के मामले में सभी जिम्मेदार लोगों को फौरन संज्ञान लेना चाहिए. मंत्री ने ये भी कहा कि पिछले 77 दिन से भी ज्यादा समय से वहां हिंसा के बीच स्थिति बेकाबू हो गयी है. लेकिन ऐसे में केंद्र सरकार वहां हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल रही है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.