ETV Bharat / state

Durga Puja 2022: मंत्री चंपई सोरेन ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, कहा- असुरी शक्ति को नष्ट करने का बल दे मां - Dindli Public Durga Puja Pandal at Football Ground

सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया (Minister inaugurated Puja Pandal) और मां से असुरी शक्ति को नष्ट करने का आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए सुख और शांति की कमाना की.

Champai Soren inaugurated Puja Pandal
Champai Soren inaugurated Puja Pandal
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:55 AM IST

सरायकेला: आज भी समाज में असुरी शक्ति विद्यमान है जो समाज को तोड़ने में लगी है. आज हम मां दुर्गा से यही वरदान मांगेंगे कि इन असुरी शक्ति को नष्ट करने का बल हमें प्रदान करें. ये बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन (Minister inaugurated Puja Pandal) करने के दौरान कहीं.

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2022: पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन, एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम को सराहा

शुक्रवार देर शाम मंत्री चम्पई सोरेन ने सर्वप्रथम फुटबॉल मैदान स्थित दिंडली सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल (Puja Pandal of Dindli Football Ground) और यहां लगने वाले मेले का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने हरिओम नगर मैदान के मां भवानी यूथ क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन (Puja Pandal of Maa Bhavani Youth Club) किया. उद्घाटन के साथ ही दोनों पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर असुरी शक्तियां बढ़ी हैं, तब-तब मां दुर्गा ने अपने अनेकों रूप धारण कर इन बुरी शक्तियों का नाश किया (champai soren inaugurated durga puja pandal) है. उन्होंने कहा कि इस दुर्गा पूजा मां ऐसा वरदान दें कि राज्य से भी सभी असुरी शक्तियों का नाश हो जाए. इस दौरान हरिओम नगर के पंडाल उद्घाटन समारोह में पूजा कमिटी के अध्यक्ष सह इंटक नेता अंबुज कुमार, कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे, मीरा तिवारी, रानी कलुंडिया, सीके गोराई, पिटोवास प्रधान, चंचल गोश्वामी, दिवाकर झा समेत कई लोग शामिल रहे.

फुटबॉल मैदान में आयोजित मेला है मुख्य आकर्षण: आदित्यपुर के फुटबॉल मैदान में आयोजित सार्वजनिक दुर्गा पूजा में लगने वाला भव्य मेला दुर्गा पूजा का आकर्षण रहेगा. कोरोना प्रकोप के बाद दो साल के अंतराल पर इस बार यहां वृहद स्तर पर मेला लगाया गया है. फुटबॉल मैदान में आयोजित सार्वजनिक पूजा कमेटी उद्घाटन कार्यक्रम में कमिटी के अध्यक्ष रीतेन महतो, लालटू महतो, पार्षद राजरानी महतो के अलावा कई सदस्य मौजूद रहे.

सरायकेला: आज भी समाज में असुरी शक्ति विद्यमान है जो समाज को तोड़ने में लगी है. आज हम मां दुर्गा से यही वरदान मांगेंगे कि इन असुरी शक्ति को नष्ट करने का बल हमें प्रदान करें. ये बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन (Minister inaugurated Puja Pandal) करने के दौरान कहीं.

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2022: पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन, एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम को सराहा

शुक्रवार देर शाम मंत्री चम्पई सोरेन ने सर्वप्रथम फुटबॉल मैदान स्थित दिंडली सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल (Puja Pandal of Dindli Football Ground) और यहां लगने वाले मेले का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने हरिओम नगर मैदान के मां भवानी यूथ क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन (Puja Pandal of Maa Bhavani Youth Club) किया. उद्घाटन के साथ ही दोनों पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर असुरी शक्तियां बढ़ी हैं, तब-तब मां दुर्गा ने अपने अनेकों रूप धारण कर इन बुरी शक्तियों का नाश किया (champai soren inaugurated durga puja pandal) है. उन्होंने कहा कि इस दुर्गा पूजा मां ऐसा वरदान दें कि राज्य से भी सभी असुरी शक्तियों का नाश हो जाए. इस दौरान हरिओम नगर के पंडाल उद्घाटन समारोह में पूजा कमिटी के अध्यक्ष सह इंटक नेता अंबुज कुमार, कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे, मीरा तिवारी, रानी कलुंडिया, सीके गोराई, पिटोवास प्रधान, चंचल गोश्वामी, दिवाकर झा समेत कई लोग शामिल रहे.

फुटबॉल मैदान में आयोजित मेला है मुख्य आकर्षण: आदित्यपुर के फुटबॉल मैदान में आयोजित सार्वजनिक दुर्गा पूजा में लगने वाला भव्य मेला दुर्गा पूजा का आकर्षण रहेगा. कोरोना प्रकोप के बाद दो साल के अंतराल पर इस बार यहां वृहद स्तर पर मेला लगाया गया है. फुटबॉल मैदान में आयोजित सार्वजनिक पूजा कमेटी उद्घाटन कार्यक्रम में कमिटी के अध्यक्ष रीतेन महतो, लालटू महतो, पार्षद राजरानी महतो के अलावा कई सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.