सरायकेला: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई पहल करने जा रही है. पति-पत्नी एक साथ रहकर रिसर्च करें और उन्हें खुशनुमा घरेलू वातावरण मिले. इसी परिकल्पना को एनआईटी प्रबंधन की तरफ से जल्द पूरा किए जाने की कवायद शुरू की जा रही है. इसके तहत एनआईटी कॉलेज परिसर में मैरिड कपल हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा. जहां शादीशुदा जोड़े एक साथ रहते हुए अपने विषय पर रिसर्च कर सकेंगे.
इसे भी पढे़ं-कांके डैम में हो रहे अतिक्रमण पर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, अतिक्रमणकारियों की मांगी लिस्ट
1400 छात्रों के लिए नए हॉस्टल का होगा निर्माण
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक अन्य परियोजना के तहत 1400 छात्रों के लिए नए बहुमंजिला हॉस्टल भवन का भी निर्माण कराया जाएगा, जो वर्ष 2022 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ,इसमें हॉस्टल भवन में छात्रों के लिए 5 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा, 1400 छात्रों के लिए बनाए जाने वाले आधुनिक भवन निर्माण पर 99 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इस परियोजना को भी हेफा के द्वारा बनाया जाएगा और सीपीडब्ल्यूडी के देखरेख में भवन निर्माण कार्य संपन्न होगा.