सरायकेलाः जिला के आदित्यपुर थाना के पास से मवेशियों को ले जा रहे दो युवको को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. वहीं मौका देखकर एक युवक भागने में सफल रहा और दूसरे युवक को संदिग्ध समझकर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटना शुरू कर दिया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मवेशी सहित अपने साथ थाना ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें-रांची: लॉकडाउन में भी चल रहा था जिस्म का बाजार, पार्लर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक हर दिन मवेशी लेकर आदित्यपुर बस्ती की तरफ आना-जाना करता है. शक होने पर जब दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया, तो एक युवक मौके से भागने में सफल रहा. वैसे पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम राकेश कुमार यादव है. जिससे आदित्यपुर पुलिस पूछताछ कर रही है.