ETV Bharat / state

अपर नगर आयुक्त ने सीवरेज ड्रेनेज और जलापूर्ति योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए कई आदेश - सरायकेला में सीवरेज ड्रेनेज और जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज ड्रेनेज, जलापूर्ति योजना समेत कई योजनाओं का निरीक्षण करने अपर नगर आयुक्त पहुंचे. उन्होंने संबंधित एजेंसियों को कड़ी फटकार लगाई और 15 दिनों के अंदर सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

inspected of sewerage drainage and water supply schemes in seraikela
निरीक्षण करते अपर नगर आयुक्त
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:36 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज ड्रेनेज और जलापूर्ति योजना को लेकर पक्की सड़कों को खोदे जाने और बरसात के बाद सड़कों के कीचड़ में तब्दील होने के मुद्दे को लेकर राजनीति गरमा गई है. विपक्ष की ओर से जहां इस मुद्दे को जोरों से उठाया जा रहा है, वहीं सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा ने नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है. जिसके बाद नगर निगम सक्रिय हो गया है. मंगलवार को अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने नगर निगम की टीम के साथ चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया. इससे संबंधित एजेंसियों को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- वरदान साबित हो रहा गंजिया बराज निर्माण, इस बार भी बाढ़ के प्रकोप से बचे 12 गांव


विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
अपर नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-19, 20 में सीवरेज ड्रेनेज जलापूर्ति समेत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित कार्य कर रही एजेंसी को कड़ी फटकार लगाते हुए कच्ची सड़कों को 15 दिन के अंदर विशेष एक्शन प्लान के तहत पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बरसात के पूर्व सभी कच्ची सड़कों को दुरुस्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि लोगों को सड़कों पर आवागमन में दिक्कत न हो.

एजेंसी ने कार्य में की लापरवाही
अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन होने का फायदा एजेंसियों को कार्य के दौरान उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2:00 बजे के बाद जब सड़कों पर आवागमन बंद हो जा रहा है तो ऐसे में जोर-शोर से काम होना चाहिए. लेकिन एजेंसियों ने ऐसा नहीं किया है. वहीं, संबंधित योजनाओं पर कार्य कर रही एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से कार्य काफी बाधित हुआ है, जिसे अब युद्ध स्तर पर पूरा करना होगा.

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज ड्रेनेज और जलापूर्ति योजना को लेकर पक्की सड़कों को खोदे जाने और बरसात के बाद सड़कों के कीचड़ में तब्दील होने के मुद्दे को लेकर राजनीति गरमा गई है. विपक्ष की ओर से जहां इस मुद्दे को जोरों से उठाया जा रहा है, वहीं सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा ने नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है. जिसके बाद नगर निगम सक्रिय हो गया है. मंगलवार को अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने नगर निगम की टीम के साथ चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया. इससे संबंधित एजेंसियों को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- वरदान साबित हो रहा गंजिया बराज निर्माण, इस बार भी बाढ़ के प्रकोप से बचे 12 गांव


विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
अपर नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-19, 20 में सीवरेज ड्रेनेज जलापूर्ति समेत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित कार्य कर रही एजेंसी को कड़ी फटकार लगाते हुए कच्ची सड़कों को 15 दिन के अंदर विशेष एक्शन प्लान के तहत पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बरसात के पूर्व सभी कच्ची सड़कों को दुरुस्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि लोगों को सड़कों पर आवागमन में दिक्कत न हो.

एजेंसी ने कार्य में की लापरवाही
अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन होने का फायदा एजेंसियों को कार्य के दौरान उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2:00 बजे के बाद जब सड़कों पर आवागमन बंद हो जा रहा है तो ऐसे में जोर-शोर से काम होना चाहिए. लेकिन एजेंसियों ने ऐसा नहीं किया है. वहीं, संबंधित योजनाओं पर कार्य कर रही एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से कार्य काफी बाधित हुआ है, जिसे अब युद्ध स्तर पर पूरा करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.