ETV Bharat / state

खरसावां में बरसे हेमंत सोरेन, कहा- भाजपा के स्टार प्रचारक आ रहे हैं झारखंड को लूटने - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक दशरथ गागराई के चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हेमंत ने राज्य और केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

Hemant Soren, JMM, AJSU, Jharkhand Assembly Elections 2019, JMM candidate Dashrath Gagarai, हेमंत सोरेन, जेएमएम, आजसू, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, जेएमएम प्रत्याशी दशरथ गागराई
हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 6:55 PM IST

सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बुधवार को सरायकेला जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. हेमंत ने महागठबंधन के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक दशरथ गागराई के चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

भाजपा सरकार पर जमकर हमला
हेमंत सोरेन का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने मंच से पार्टी के चिन्ह तीर-धनुष हाथ में लेकर आम लोगों को दिखाते हुए जोरदार तरीके से वोट की अपील की. इधर जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य और केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर के सिदगोड़ा बाजार में लगी आग, 12 दुकानें जलकर खाक

'भाजपा सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है'
हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी तंत्र का निजीकरण कर रही है. जिसका विरोध करने वाला कोई नहीं है. हेमंत सोरेन ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह सरकार स्थानीय खरसावां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मोदी स्टेशन, माल्या और नीरव स्टेशन कर देगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि इससे पूर्व इस सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है.

'स्थानीय लोगों को सतर्क होना होगा'
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार झारखंड आ रहे हैं, जबकि केंद्रीय मंत्रिमंडल तो झारखंड में ही कैंप किए हुए हैं. इससे साबित होता है कि इनकी गद्दी अब हिल गई है. हेमंत से कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करने नहीं बल्कि झारखंड को लूटने आ रहे हैं. ऐसे में हम स्थानीय लोगों को सतर्क होना होगा.

ये भी पढ़ें- लोन नहीं चुका पाने के कारण BIT के छात्र ने दी जान, PM से भी लगाई थी गुहार

भाजपा-आजसू गाय और बछड़े की जोड़ी
विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू के अलग-अलग चुनाव लड़ने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने एक बार फिर व्यंग कसते हुए कहा कि भले ही दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन नतीजे आने के बाद दोनों फिर एक दूसरे से सट जाएंगी. हेमंत ने भाजपा और आजसू को गाय और बछड़े की जोड़ी करार दिया.

सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बुधवार को सरायकेला जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. हेमंत ने महागठबंधन के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक दशरथ गागराई के चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

भाजपा सरकार पर जमकर हमला
हेमंत सोरेन का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने मंच से पार्टी के चिन्ह तीर-धनुष हाथ में लेकर आम लोगों को दिखाते हुए जोरदार तरीके से वोट की अपील की. इधर जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य और केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर के सिदगोड़ा बाजार में लगी आग, 12 दुकानें जलकर खाक

'भाजपा सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है'
हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी तंत्र का निजीकरण कर रही है. जिसका विरोध करने वाला कोई नहीं है. हेमंत सोरेन ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह सरकार स्थानीय खरसावां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मोदी स्टेशन, माल्या और नीरव स्टेशन कर देगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि इससे पूर्व इस सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है.

'स्थानीय लोगों को सतर्क होना होगा'
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार झारखंड आ रहे हैं, जबकि केंद्रीय मंत्रिमंडल तो झारखंड में ही कैंप किए हुए हैं. इससे साबित होता है कि इनकी गद्दी अब हिल गई है. हेमंत से कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करने नहीं बल्कि झारखंड को लूटने आ रहे हैं. ऐसे में हम स्थानीय लोगों को सतर्क होना होगा.

ये भी पढ़ें- लोन नहीं चुका पाने के कारण BIT के छात्र ने दी जान, PM से भी लगाई थी गुहार

भाजपा-आजसू गाय और बछड़े की जोड़ी
विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू के अलग-अलग चुनाव लड़ने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने एक बार फिर व्यंग कसते हुए कहा कि भले ही दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन नतीजे आने के बाद दोनों फिर एक दूसरे से सट जाएंगी. हेमंत ने भाजपा और आजसू को गाय और बछड़े की जोड़ी करार दिया.

Intro:झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बुधवार को सरायकेला जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक दशरथ गागराई के चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

Body:खरसावाँ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दशरथ गागराई के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल होने पहुंचे कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया , इस मौके पर हेमंत सोरेन ने मंच से पार्टी के निशान तीर - धनुष हाथो में लेकर आम लोगों को दिखाते हुए जोरदार तरीके से वोट की अपील की , इधर जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य और केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला , हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी तंत्र का निजीकरण कर रही है . जिसका विरोध करने वाला कोई नहीं है. हेमंत सोरेन ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह सरकार स्थानीय खरसावां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मोदी स्टेशन , माल्या और नीरव स्टेशन कर देगी .वही हेमंत सोरेन ने कहा कि इससे पूर्व इस सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार झारखंड आ रहे हैं , जबकि केंद्रीय मंत्रिमंडल तो झारखंड में ही कैंप किए हुए हैं , इससे साबित होता है कि इनकी गद्दी अब हिल गई है. हेमंत से कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करने नहीं बल्कि झारखंड को लूटने आ रहे हैं ऐसे में हम स्थानीय लोगों को सतर्क होना होगा Conclusion:भाजपा आजसू है गाय और बछड़े की जोड़ी।

विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू के अलग-अलग चुनाव लड़ने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने एक बार फिर व्यंग कसते हुए कहा कि , भले ही दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं लेकिन नतीजे आने के बाद दोनों फिर एक दूसरे से सट जाएंगी , हेमंत में भाजपा और आजसू को गाय और बछड़े की जोड़ी करार दिया .

इधर आयोजित चुनावी जनसभा में महागठबंधन दल के नेता शामिल रहे , जिन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया .वहीं प्रत्याशी और वर्तमान विधायक श्री दशरथ गागराई ने भी अपने पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की .

लाइव बाइट - हेमंत सोरेन , कार्यकारी अध्यक्ष , झामुमो .


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.