सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बुधवार को सरायकेला जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. हेमंत ने महागठबंधन के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक दशरथ गागराई के चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
भाजपा सरकार पर जमकर हमला
हेमंत सोरेन का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने मंच से पार्टी के चिन्ह तीर-धनुष हाथ में लेकर आम लोगों को दिखाते हुए जोरदार तरीके से वोट की अपील की. इधर जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य और केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर के सिदगोड़ा बाजार में लगी आग, 12 दुकानें जलकर खाक
'भाजपा सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है'
हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी तंत्र का निजीकरण कर रही है. जिसका विरोध करने वाला कोई नहीं है. हेमंत सोरेन ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह सरकार स्थानीय खरसावां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मोदी स्टेशन, माल्या और नीरव स्टेशन कर देगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि इससे पूर्व इस सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है.
'स्थानीय लोगों को सतर्क होना होगा'
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार झारखंड आ रहे हैं, जबकि केंद्रीय मंत्रिमंडल तो झारखंड में ही कैंप किए हुए हैं. इससे साबित होता है कि इनकी गद्दी अब हिल गई है. हेमंत से कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करने नहीं बल्कि झारखंड को लूटने आ रहे हैं. ऐसे में हम स्थानीय लोगों को सतर्क होना होगा.
ये भी पढ़ें- लोन नहीं चुका पाने के कारण BIT के छात्र ने दी जान, PM से भी लगाई थी गुहार
भाजपा-आजसू गाय और बछड़े की जोड़ी
विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू के अलग-अलग चुनाव लड़ने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने एक बार फिर व्यंग कसते हुए कहा कि भले ही दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन नतीजे आने के बाद दोनों फिर एक दूसरे से सट जाएंगी. हेमंत ने भाजपा और आजसू को गाय और बछड़े की जोड़ी करार दिया.