सरायकेलाः सोमवार को आचार संहिता उल्लघंन मामले को लेकर झामुमो नेता हेमंत सोरेन की पेशी हुई. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम केसी त्रिपाठी की अदातल में हुई सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत दी गई. मामला साल 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान हुए आचार संहिता के उल्लंघन का है.
इस दौरान उनके साथ सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, खरसांवा विधायक दशरथ गागराई, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ समेत कई नेता मौजूद थे. कोर्ट में पेशी के बाद हेंमत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा हाल में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कहां से पैसा आएगा कितना पैसा आएगा और किस मद में पैसा खर्च होगा. इसका बजट में कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है.
ये भी पढ़ें- मायके जाने के लिए घर से निकली थी महिला, बीच रास्ते ही हो गई मौत
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पेट्राल डीजल पर एक्साईज ड्यूटी नहीं लगाकर सेस लगाया है. जिससे टैक्स का फायदा भारत सरकार को होगा और राज्य सरकार इसका लाभ नहीं ले पाएंगे.