सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईटी साइंट संस्था का 16वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में आईटी सेक्टर जितना मजबूत होगा, उतना अधिक लाभ युवाओं को मिलेगा.
यह भी पढ़ेंःसरायकेला: वर्क फ्रॉम होम कल्चर से आईटी सेक्टर में बढ़े रोजगार के अवसर, युवाओं के लिए खुश खबरी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आईटी सेक्टर के माध्यम से ही युवाओं को नए-नए रास्ते मिलेंगे, जो आगे बढ़ने में सहायक होंगे. उन्होंने कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट पर कहा कि राज्य सरकार अलर्ट मोड में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सदर अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड सुरक्षित करने के साथ साथ ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हो सके.
आईटी सेक्टर में युवाओं को मिल रहा रोजगार
आईटी साइंट के संस्थापक सीईओ अरुण कुमार गिरी ने बताया कि आईटी सेक्टर से जुड़े युवाओं ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भारतीय शिक्षकों को रोजगार देकर अमेरिका में बैठे बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी है. उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्वॉरेंटाइन मरीजों की मॉनिटरिंग की गई.
गीतों की धुन पर जमकर थिरके आईटी एक्सपर्ट्स
वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान फिल्ली गीतों पर जमकर आईटी एक्सपर्ट्स झूमे. वहीं कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया.