ETV Bharat / state

NIT आदित्यपुर के 57 छात्रों को मिला 30 लाख से अधिक का पैकेज, विदेशी कंपनी ने गुंजन कुमार को दिया 35 लाख का ऑफर

एनआईटी आदित्यपुर के छात्रों ने प्लेसमेंट में फिर से बाजी मारी है. कॉलेज 57 छात्रों को 30 लाख से भी अधिक का पैकेज मिला है. जबकि एक विदेशी कंपनी ने एक छात्र को सबसे अधिक 35 लाख के सालाना पैकेज पर हायर किया है.

NIT Adityapur
छात्राएं (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:00 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फाइनल ईयर के छात्रों ने इस साल फिर प्लेसमेंट के मामले में बाजी मारी है. संस्थान के फाइनल ईयर के अधिकांश छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. जिनमें से 57 से भी अधिक छात्रों को 30 लाख से भी अधिक पैकेज की नौकरी प्राप्त हुई है. फाइनल ईयर के छात्रों ने इस साल भी ऐतिहासिक प्लेसमेंट प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है.


फाइनल ईयर के छात्रों ने प्लेसमेंट के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर करुणेश शुक्ला ने बताया कि 31 अगस्त तक संस्थान में 70% प्लेसमेंट हो चुका है. जो अक्टूबर महीने तक 95% तक पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल कंप्यूटर साइंस के छात्र गुंजन कुमार को इस साल का सर्वाधिक पैकेजे प्राप्त हुआ है इसके तहत विदेशी कंपनी इन ट्यूट ने कंप्यूटर फाइनल ईयर के छात्र गुंजन कुमार को सलाना 35 लाख का पैकेज ऑफर किया है. साथ ही अब तक 230 छात्रों का सफलतापूर्वक देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनियों में चयन हो चुका है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

एनआईटी के निदेशक प्रो. करुणेश शुक्ला

ये भी पढ़ें- NIT सरायकेला में कंप्यूटर साइंस के 80 फीसदी विद्यार्थियों को मिला बेहतर प्लेसमेंट, सिविल इंजीनियरों की डिमांड रही कम

छात्रों का देश के नामी-गिरामी संस्थान में हायर स्टडी के लिए भी चयन

संस्थान के फाइनल ईयर के छात्रों का देश के नामी-गिरामी संस्थान में हायर स्टडी के लिए भी चयन हुआ है. जहां छात्रों ने आईआईएम अहमदाबाद, एक्सएलआरआई, आईआईटी में एमटेक, एमबीए, पीएचडी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कोर्स में अपना नामांकन सफलतापूर्वक करा लिया है. संस्थान के निदेशक करुणेश शुक्ला ने बताया कि संस्थान में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन अपनाते हुए लगातार ऑनलाइन क्लास चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही एमटेक और पीएचडी के छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई संस्थान में शुरू हो जाएगी.

सरायकेला: आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फाइनल ईयर के छात्रों ने इस साल फिर प्लेसमेंट के मामले में बाजी मारी है. संस्थान के फाइनल ईयर के अधिकांश छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. जिनमें से 57 से भी अधिक छात्रों को 30 लाख से भी अधिक पैकेज की नौकरी प्राप्त हुई है. फाइनल ईयर के छात्रों ने इस साल भी ऐतिहासिक प्लेसमेंट प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है.


फाइनल ईयर के छात्रों ने प्लेसमेंट के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर करुणेश शुक्ला ने बताया कि 31 अगस्त तक संस्थान में 70% प्लेसमेंट हो चुका है. जो अक्टूबर महीने तक 95% तक पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल कंप्यूटर साइंस के छात्र गुंजन कुमार को इस साल का सर्वाधिक पैकेजे प्राप्त हुआ है इसके तहत विदेशी कंपनी इन ट्यूट ने कंप्यूटर फाइनल ईयर के छात्र गुंजन कुमार को सलाना 35 लाख का पैकेज ऑफर किया है. साथ ही अब तक 230 छात्रों का सफलतापूर्वक देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनियों में चयन हो चुका है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

एनआईटी के निदेशक प्रो. करुणेश शुक्ला

ये भी पढ़ें- NIT सरायकेला में कंप्यूटर साइंस के 80 फीसदी विद्यार्थियों को मिला बेहतर प्लेसमेंट, सिविल इंजीनियरों की डिमांड रही कम

छात्रों का देश के नामी-गिरामी संस्थान में हायर स्टडी के लिए भी चयन

संस्थान के फाइनल ईयर के छात्रों का देश के नामी-गिरामी संस्थान में हायर स्टडी के लिए भी चयन हुआ है. जहां छात्रों ने आईआईएम अहमदाबाद, एक्सएलआरआई, आईआईटी में एमटेक, एमबीए, पीएचडी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कोर्स में अपना नामांकन सफलतापूर्वक करा लिया है. संस्थान के निदेशक करुणेश शुक्ला ने बताया कि संस्थान में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन अपनाते हुए लगातार ऑनलाइन क्लास चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही एमटेक और पीएचडी के छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई संस्थान में शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.