सरायकेला: कोरोना काल में सरकार की ओर से दुर्गा पूजा के बाद सार्वजनिक काली पूजा के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. इधर सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी इस साल कोरोना को देखते हुए सादगी पूर्ण पूजा का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें-जिस थाना क्षेत्र में नशे का सामान बिका, वहां के थानेदार पर होगी कार्रवाई: डीजीपी
सार्वजनिक काली पूजा कमेटी एमआईजी की ओर से कोरोना गाइडलाइन के बीच पूजा का आयोजन शत प्रतिशत नियम पालन के साथ किया. इसके अलावा पूजा के दौरान सामूहिक भोग और प्रसाद का भी वितरण नहीं किया.
जरूरतमंद लोगों की कमेटी करेगी आर्थिक मदद
सार्वजनिक काली पूजा कमेटी इस साल पूजा को लेकर सार्वजनिक चंदा एकत्र नहीं कर रही है. कमेटी के संरक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जो श्रद्धालु पूजा में आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं, वो दानपात्र में सहयोग राशि को जमा करा सकते हैं. वहीं, पूजा संपन्न होने के बाद दानपात्र में एकत्र राशि को कमेटी की ओर से कोरोना काल के दौरान नौकरी गंवाने वाले प्रभावित और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनके बीच सहायता राशि वितरित की जाएगी.