सरायकेला: सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस जन्म जयंती समारोह का भव्य आयोयन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मौजूद मुख्य अतिथि ने नेताजी के चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोता अभिजीत राय मौजूद रहे. साथ ही आजाद हिंद फौज से जुड़े स्वतंत्रता सेनानी सोमेंद्र कर्मकार की धर्मपत्नी नीलिमा कर्मकार समारोह में शामिल रही. समारोह में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए, साथ ही देश भक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम भी स्थानीय कलाकारों ने पेश किया.
ये भी देखें- राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, नशे में हुए विवाद में चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या
इतिहास के पन्नों में दर्ज हो नेताजी और आजाद हिंद फौज की वीर गाथाएं
कार्यक्रम में शिरकत कर रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते अभिजीत राय ने कहा कि आज भी इतिहास के पन्नों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीर गाथाएं और आजाद हिंद फौज की कथाएं नदारद हैं. पूर्व के इतिहासकारों ने इन विषयों से लोगों को वंचित रखा है, इन्होंने कहा कि जरूरत है आज एक बार फिर इतिहास में इन गाथाओं को दर्ज करने की, ताकि नई पीढ़ी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को बेहतर तरीके से जान सके.
समारोह के मौके पर सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन ने साहित्य अवार्ड, खेल रत्न अवॉर्ड समेत शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया. साथ ही पूर्व सैनिकों को भी एसोसिएशन ने सम्मानित किया.