ETV Bharat / state

सरायकेलाः गैस पाइपलाइन परियोजना को लेकर कवायद शुरू, लाखों घरों तक पहुंचेगी घरेलू गैस - Domestic gas supply scheme in seraikela

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में गैस पाइपलाइन परियोजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की जा रही है. इसे लेकर गेल गैस इंडिया लिमिटेड की ओर से एक प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षदों को प्रस्तावित योजना से संबंधित जानकारियां प्रदान की गईं.

GAIL organized a presentation program in seraikela
आदित्यपुर नगर निगम सरायकेला
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 1:17 PM IST

सरायकेला: शहरी क्षेत्र में घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति किए जाने के योजना को जल्द ही नगर निगम क्षेत्र में अमलीजामा पहनाया जाएगा. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पहले से चल रही महत्वाकांक्षी सीवरेज और जलापूर्ति परियोजना के बाद अब गैस पाइपलाइन परियोजना को भी धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे लेकर गेल गैस इंडिया लिमिटेड की ओर से एक प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया. इसमें नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षदों को प्रस्तावित योजना से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई.

शहरी क्षेत्र के सभी घरों में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस उपलब्ध कराए जाने को लेकर गेल इंडिया लिमिटेड पूरे निगम क्षेत्र में पाइप लाइन का जाल बिछाएगा. इसके साथ ही निगम क्षेत्र में गैस सब स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा, जहां से 24 घंटे घरों में घरेलू गैस की आपूर्ति हो सकेगी.

इस परियोजना के पूरा होते ही घरेलू गैस ढुलाई का खर्च बचेगा. वहीं, लोगों को एलपीजी सिलेंडर ढोने से मुक्ति मिलेगी, फिलहाल कंपनी की ओर से संपूर्ण निगम क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने और सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें-सोबरन सोरेन का मनाया गया 63वां शहादत दिवस, CM सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इधर कंपनी की योजना से संबंधित बारीकियों को आयोजित प्रेजेंटेशन कार्यक्रम के दौरान निगम के अधिकारियों को बताया गया. वहीं, नगर निगम की ओर से बोर्ड बैठक के बाद ही परियोजना को स्वीकृति प्रदान किए जाने पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.

चार स्थानों पर बनेगा गैस सब स्टेशन

गेल इंडिया के पाइप लाइन घरेलू गैस आपूर्ति योजना के तहत शहरी क्षेत्र के अलग-अलग कुल चार स्थानों पर गैस सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा एक मुख्य सब स्टेशन भी बनाया जाएगा जहां से अन्य सब स्टेशन को गैस आपूर्ति की जाएगी और वहां से घरों तक गैस पहुंचाया जाएगा. कंपनी की ओर से चार प्रमुख स्थानों पर सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

सरायकेला: शहरी क्षेत्र में घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति किए जाने के योजना को जल्द ही नगर निगम क्षेत्र में अमलीजामा पहनाया जाएगा. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पहले से चल रही महत्वाकांक्षी सीवरेज और जलापूर्ति परियोजना के बाद अब गैस पाइपलाइन परियोजना को भी धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे लेकर गेल गैस इंडिया लिमिटेड की ओर से एक प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया. इसमें नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षदों को प्रस्तावित योजना से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई.

शहरी क्षेत्र के सभी घरों में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस उपलब्ध कराए जाने को लेकर गेल इंडिया लिमिटेड पूरे निगम क्षेत्र में पाइप लाइन का जाल बिछाएगा. इसके साथ ही निगम क्षेत्र में गैस सब स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा, जहां से 24 घंटे घरों में घरेलू गैस की आपूर्ति हो सकेगी.

इस परियोजना के पूरा होते ही घरेलू गैस ढुलाई का खर्च बचेगा. वहीं, लोगों को एलपीजी सिलेंडर ढोने से मुक्ति मिलेगी, फिलहाल कंपनी की ओर से संपूर्ण निगम क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने और सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें-सोबरन सोरेन का मनाया गया 63वां शहादत दिवस, CM सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इधर कंपनी की योजना से संबंधित बारीकियों को आयोजित प्रेजेंटेशन कार्यक्रम के दौरान निगम के अधिकारियों को बताया गया. वहीं, नगर निगम की ओर से बोर्ड बैठक के बाद ही परियोजना को स्वीकृति प्रदान किए जाने पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.

चार स्थानों पर बनेगा गैस सब स्टेशन

गेल इंडिया के पाइप लाइन घरेलू गैस आपूर्ति योजना के तहत शहरी क्षेत्र के अलग-अलग कुल चार स्थानों पर गैस सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा एक मुख्य सब स्टेशन भी बनाया जाएगा जहां से अन्य सब स्टेशन को गैस आपूर्ति की जाएगी और वहां से घरों तक गैस पहुंचाया जाएगा. कंपनी की ओर से चार प्रमुख स्थानों पर सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.