सरायकेला: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की फ्लैट फैक्ट्री में जल्द ही उत्पादन भी शुरू होगा. जहां फैक्ट्री का आवंटन ऑन रेट होगा. जो कि अधिकतम एक से ग्यारह महीने के लिए इकरारनामा के बाद तय किया जाएगा. जबकि ऐसा पहली बार होगा जब औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए लीज डील नहीं करने होंगे.
क्या है फ्लैटेड फैक्ट्री
दरअसल फ्लैटेड फैक्ट्री का कांसेप्ट विदेश से आया है. इसके तहत फ्लैटनुमा बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है. जहां फ्लैट की तरह इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाले छोटे-छोटे फैक्ट्रियों को स्थापित किया जाएगा. इतना ही नहीं इन फ्लैट फैक्ट्रियों में अन्य सभी संसाधन भी पहले से ही स्थापित होंगे. जहां इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित असेंबलिंग काम सुगमता से किए जा सकेंगे.
कम पूंजी वालों के लिए है फ्लैटेड फैक्ट्री
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में उद्योग स्थापित किए जाने को लेकर जियाडा में ई- बीडिंग के माध्यम से नए उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन आवंटित की जाती है. जहां ऑनलाइन बीडिंग के माध्यम से भारी भरकम पूंजी निवेश करने के बाद ही उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की जाती है, लेकिन इन फ्लैटेड फैक्ट्री में कम पूंजी के साथ उद्योग और व्यापार किए जा सकेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जियाडा की क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि फ्लटेड फैक्ट्री वैसे उद्यमियों के लिए है, जो कम पूंजी में अपना व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते हैं. जिनके पास जमीन खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं. वह यहां आकर किराये पर जगह लेकर उद्योग स्थापित कर सकते हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर प्रोजेक्ट के अनुसार वे उत्पाद भी बना सकते हैं.
ये भी देखें - मंत्री सरयू राय ने की माप तौल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, जानीं उनकी समस्याएं
फ्लैटेड फैक्ट्री का एक ब्लॉक बनकर तैयार
औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के तहत फ्लैटेड फैक्ट्री निर्माण का काम तीव्र गति से जारी है. अब तक फ्लैटेड फैक्ट्री का एक ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है. वहां जल्द ही आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
सैमसंग और शाओमी की बन रही असेंबलिंग
ईएमसी में अब तक कई कंपनियों को जमीन आवंटित कर दी गई है. जहां निकट भविष्य में जल्द ही उत्पादन शुरू होगा. वहीं फ्लैटेड फैक्ट्री में अब तक ब्रांडेड मोबाइल कंपनी शाओमी और सैमसंग मोबाइल कंपनी के असेंबलिंग लाइन के लिए प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी गई है. निश्चित तौर पर निकट भविष्य में फ्लैटेड फैक्ट्री कम पूंजी में उद्योग स्थापित करने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा. वहीं कम जगह पर अधिक से अधिक उद्योग स्थापित होंगे और कई लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा.