सरायकेलाः जिले के राजनगर प्रखंड के जुमाल पंचायत अंतर्गत बड़ा कादल गांव के समीप डूंगरीडीह टोला में राखल कारीगर की झोपड़ी में आग लग गई. पुआल की झोपड़ी होने के कारण कुछ घंटों में ही देखते ही देखते लगभग 5 घर जलकर स्वाहा हो गया.
आनन-फानन में राखल कारीगर के परिवार के सभी सदस्य आग बुझाने के लिए पानी ला कर कोशिश की. वहीं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक आग बुझ पाता सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था. हालांकि इस घटना में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई छति नहीं हुई लेकिन घर के सभी सामान जल गया. वहीं परिवार के सदस्यों ने बताया 2 दिन पहले ही राशन डीलर के यहां से 2 बोरी चावल मिला था वह भी जलकर राख हो गया. सभी कागजात आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड तथा अन्य सभी जरूरी कागजात एवं कपड़े भी जलकर राख हो गए.
गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रखे 4 हजार रुपये भी जले
राखल कारीगर का छोटा बेटा मंगल कारीगर की पत्नी 5 माह की गर्भवती है जिसके लिए वह 4 हजार रुपये अपने घर पर रखा था. वह भी जलकर राख हो गया. बता दें कि राखल कारीगर के परिवार में कुल 15 सदस्य हैं और सभी पर इसका प्रभाव पड़ा है. पहनने को कपड़े तक नहीं, खाने को अनाज तक नही, सब कुछ जल कर राख हो गया. इधर आग लगने की सूचना जैसे ही पंचायत प्रतिनिधियों को मिली सभी मौके पर पहुंचे. वहीं ग्राम प्रधान पंचायत समिति सदस्य प्रदीप बेसरा और मुखिया सारोमनी बेसरा भी पहुंची और मदद का आश्वासन दिया.