ETV Bharat / state

सरायकेलाः भीषण आगजनी में पांच झोपड़ी जल कर खाक, घर में रखे अनाज भी स्वाहा - सरायकेला में आगजनी

सरायकेला के राजनगर जुमाल पंचायत के बड़ा कादल में आग लग जाने के कारण पांच झोपड़िया जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन सब कुछ जलकर राख हो गया.

Five huts burned in a fierce fire at saraikela
जला हुआ झोपड़ी
author img

By

Published : May 7, 2020, 9:48 PM IST

सरायकेलाः जिले के राजनगर प्रखंड के जुमाल पंचायत अंतर्गत बड़ा कादल गांव के समीप डूंगरीडीह टोला में राखल कारीगर की झोपड़ी में आग लग गई. पुआल की झोपड़ी होने के कारण कुछ घंटों में ही देखते ही देखते लगभग 5 घर जलकर स्वाहा हो गया.

आनन-फानन में राखल कारीगर के परिवार के सभी सदस्य आग बुझाने के लिए पानी ला कर कोशिश की. वहीं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक आग बुझ पाता सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था. हालांकि इस घटना में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई छति नहीं हुई लेकिन घर के सभी सामान जल गया. वहीं परिवार के सदस्यों ने बताया 2 दिन पहले ही राशन डीलर के यहां से 2 बोरी चावल मिला था वह भी जलकर राख हो गया. सभी कागजात आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड तथा अन्य सभी जरूरी कागजात एवं कपड़े भी जलकर राख हो गए.

गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रखे 4 हजार रुपये भी जले

राखल कारीगर का छोटा बेटा मंगल कारीगर की पत्नी 5 माह की गर्भवती है जिसके लिए वह 4 हजार रुपये अपने घर पर रखा था. वह भी जलकर राख हो गया. बता दें कि राखल कारीगर के परिवार में कुल 15 सदस्य हैं और सभी पर इसका प्रभाव पड़ा है. पहनने को कपड़े तक नहीं, खाने को अनाज तक नही, सब कुछ जल कर राख हो गया. इधर आग लगने की सूचना जैसे ही पंचायत प्रतिनिधियों को मिली सभी मौके पर पहुंचे. वहीं ग्राम प्रधान पंचायत समिति सदस्य प्रदीप बेसरा और मुखिया सारोमनी बेसरा भी पहुंची और मदद का आश्वासन दिया.

सरायकेलाः जिले के राजनगर प्रखंड के जुमाल पंचायत अंतर्गत बड़ा कादल गांव के समीप डूंगरीडीह टोला में राखल कारीगर की झोपड़ी में आग लग गई. पुआल की झोपड़ी होने के कारण कुछ घंटों में ही देखते ही देखते लगभग 5 घर जलकर स्वाहा हो गया.

आनन-फानन में राखल कारीगर के परिवार के सभी सदस्य आग बुझाने के लिए पानी ला कर कोशिश की. वहीं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक आग बुझ पाता सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था. हालांकि इस घटना में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई छति नहीं हुई लेकिन घर के सभी सामान जल गया. वहीं परिवार के सदस्यों ने बताया 2 दिन पहले ही राशन डीलर के यहां से 2 बोरी चावल मिला था वह भी जलकर राख हो गया. सभी कागजात आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड तथा अन्य सभी जरूरी कागजात एवं कपड़े भी जलकर राख हो गए.

गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रखे 4 हजार रुपये भी जले

राखल कारीगर का छोटा बेटा मंगल कारीगर की पत्नी 5 माह की गर्भवती है जिसके लिए वह 4 हजार रुपये अपने घर पर रखा था. वह भी जलकर राख हो गया. बता दें कि राखल कारीगर के परिवार में कुल 15 सदस्य हैं और सभी पर इसका प्रभाव पड़ा है. पहनने को कपड़े तक नहीं, खाने को अनाज तक नही, सब कुछ जल कर राख हो गया. इधर आग लगने की सूचना जैसे ही पंचायत प्रतिनिधियों को मिली सभी मौके पर पहुंचे. वहीं ग्राम प्रधान पंचायत समिति सदस्य प्रदीप बेसरा और मुखिया सारोमनी बेसरा भी पहुंची और मदद का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.