सरायकेला-खरसावां: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्रदेश भर में विद्युत समस्याओं के निराकरण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रतिमाह ऊर्जा मेला आयोजित कर विद्युत उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब ऊर्जा संवाद का आयोजन कर समस्याओं के शत प्रतिशत निराकरण की पहल की जा रही है.
बिजली समस्याओं के निराकरण के लिए किया जा रहा एक्शन प्लान तैयारः विद्युत विभाग द्वारा ऊर्जा संवाद कार्यक्रम के तहत अब ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर उनके क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर प्राप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर एक्शन प्लान भी तैयार किया जा रहा है.
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगाः ऊर्जा संवाद कार्यक्रम के संबंध में विद्युत विभाग आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक रविवार को ऊर्जा संवाद जूम मीटिंग के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित होगी और समस्याओं को सूचीबद्ध कर निराकरण करने की पहल की जाएगी.
बदले जाएंगे जर्जर तार, पोल और ट्रांसफार्मरः जिसमें मुख्य रूप से जर्जर बिजली तारों को बदलने, क्षतिग्रस्त पोल को हटाने, जले ट्रांसफार्मर को बदलने, विद्युत ट्रांसफार्मर के रख-रखाव, अंडर ग्राउंड केबलिंग से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर विद्युत उपभोक्ता जनप्रतिनिधि या विभाग में संपर्क कर सकते हैं.
बकायेदारों को भेजा जा रहा नोटिस, होगा सर्टिफिकेट केसः विद्युत विभाग द्वारा आदित्यपुर क्षेत्र में लगातार बड़े बकायेदारों को सूचीबद्ध कर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि अब तक 600 से भी अधिक लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है. जिसके बाद जवाब नहीं देने और बकाया जमा नहीं करने की स्थिति में उनका विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा. उन्होंने बताया कि बड़े बकायेदारों की भी सूची तैयार की जा रही है, जिन पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा.