सरायकेला: जिले में उपायुक्त-सह जिला दंडाधिकारी ए. दोड्डे ने जानकारी दी कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति के दौरान झारखंड राज्य ने देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. लॉकडाउन अवधि के दौरान झारखण्ड राज्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में ओवर ऑल 94.82 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
![seraikela news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:01:51:1595417511_jh-ser-02-gramin-aawas-yojana-7203721_22072020163824_2207f_1595416104_906.jpeg)
परफॉरमेंस इंडेक्स रैंकिंग
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के परफॉरमेंस इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार झारखण्ड के जिलों ने देश में बेहतर प्रदर्शन कर पूरे देश भर परचम लहराया है. झारखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि छत्तीसगढ़, झारखंड से ऊपर प्रथम स्थान पर है. झारखंड ने पिछले 10 दिनों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना
जिलों के राष्ट्रीय रैंकिंग में देश के टॉप 25 जिलों में झारखंड के बारह जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमे सरायकेला, खरसावां जिला ने पूरे देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18वां और राज्य में 7वां स्थान प्राप्त किया है. इस दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी की ओर से किए गए कार्यों का सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी है. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है.
इसे भी पढ़ें-देवघर में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ, पुष्प वर्षा कर दी गई छुट्टी
सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र
उपायुक्त ए. दोड्डे ने कहा कि पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे जिला प्रशासन के सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट योगदान देना जिला प्रशासन के लिए गर्व का विषय है. जिला प्रशासन ने कड़ी मेहनत करते हुए सराहनीय कार्य किया है. जिला प्रशासन का यही प्रयास रहेगा कि हर कार्य को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें और सफलता हासिल करें.