सरायकेला: ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर हुआ है. सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत घनी आबादी के बीच स्थित वर्षों पुराने दिंदली कन्या मध्य विद्यालय विगत कई वर्षों से चोर, नशेड़ी और जुआरियों का अड्डा बनने पर संबंधित खबर को प्रमुखता से ईटीवी भारत ने दिखाया. जिसके बाद इस मामले पर झारखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक को मामले पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई संबंधित निर्देश दिए.
![police will take action on gambling in school promises in seraikela, gambling in school promises in seraikela, News of seraikela school, सरायकेला स्कूल में अड्डा बाजी पर पुलिस करेगी कार्रवाई, सरायकेला में स्कूल परिसर में जुआ, सरायकेला स्कूल की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ser-04-impact-7203721_16082020205537_1608f_1597591537_811.jpeg)
आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
बता दें कि ईटीवी भारत पर 'स्कूल बना नशेड़ियों का अड्डा, जिला प्रशासन का ढुलमुल रवैया', 'स्कूल लॉक नशाखोरी अनलॉक' नाम के शीर्षक से खबर प्रमुखता से दिखाई गई. जिस पर झारखंड पुलिस ने संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इधर, इस मामले पर जिला पुलिस ने अनुसंधान किए जाने से संबंधित बातें भी कही हैं.
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास ! बहू के लापता होने पर सास ने अपनी जीभ काट मां काली को चढ़ाया
ब्राउन शुगर सेवन का सेफ जोन बना स्कूल
पिछले कई महीनों से स्कूल ब्राउन शुगर और नशापान के लिए सेफ जोन बन चुका है. 3 महीने से लॉकडाउन रहने के कारण स्कूल पूरी तरह बंद है. ऐसे में नशेड़ियों ने यहां अपना कब्जा जमाया, स्कूल से सटे घनी बस्ती में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार कई वर्षों से फलफूल रहा है. ऐसे में नशे का सेवन करने वाले बंद पड़े इस स्कूल में खुलेआम नशा करते हैं.