सरायकेला: जिले के ईएसआईसी अस्पताल में बीमित व्यक्तियों के सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब अस्पताल में नए चिकित्सकीय कक्ष निर्माण योजना को पूरा किया जा रहा है. जिसका लाभ 10 लाख बीमित लोगों को मिलेगा. अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक प्रसुति गृह का निर्माण करा दिया गया है.
जल्द ही प्रस्तावित 100 बेड वाले अस्पताल में इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर, एचडीयू वार्ड निर्माण भी जल्द कराया जायेगा. अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर निरोज कुजूर और अस्पताल प्रवक्ता डॉ अखौरी मंटू सिन्हा ने बताया कि दिल्ली से मेडिकल कमिश्नर आरके कटारिया के निर्देश पर अब प्रसूति गृह की शुरुआत कर दी गई है. जिसका भविष्य में और विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने की विजय हांसदा को जिताने की अपील, कहा- BJP है देश के लिए सबसे बड़ा खतरा
इसके अलावा अब अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए गहन चिकित्सा कक्ष में समृद्ध आधुनिक चिकित्सा पद्धति भी अपनाई जाएगी. जिसका लाभ बड़ी संख्या में मरीजों को मिलेगा. बता दें कि सरायकेला के आदित्यपुर स्थित कोल्हान का एकलौते ईएसआईसी अस्पताल के दो लाख बीमा धारक और उनके परिजनों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल का अन्य निजी अस्पतालों से भी समझौता है.