सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र के जायदा स्थित स्वर्णरेखा नदी में डूबे बोकारो के इंजीनियर मनीष कुमार राय का शव काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला जा सका. घटना के करीब 19 घंटे के बाद जमशेदपुर के एनडीआरएफ की टीम ने नदी में ऑपरेशन चलाकर शव को खोज निकाला. इस दौरान चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका, थाना प्रभारी सनोज चौधरी और चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव भी मौजूद थे और नदी से शव को निकालने में मदद किया.
सोमवार की सुबह करीब दस बजे एनडीआएफ ने शव को निकाला. मनीष कुमार राय बोकारो के चंदनकियारी स्थित इलेक्ट्रोस्टील कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. रविवार को पिकनिक मनाने के लिए वह अन्य सात दोस्तों के साथ जायदा स्थित स्वर्णरेखा नदी आया हुआ था. नदी में स्नान करने के दौरान वह डूब गया था. आज जैसे ही उसका शव नदी से बाहर निकाला गया. मृतक के परिजन रोने लगे जिससे आसपास का माहौल गमगीन हो गया.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार- बढ़ेंगी नौकरियां, किसानों के हक में नए कृषि कानून
पहली सैलरी मिलने पर पार्टी के लिए निकला था मनीष
इधर, सूचना मिलने के बाद बोकारो से मनीष का पूरा परिवार चांडिल पहुंचा. सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम और पुलिस शव की तलाश में नदी में ऑपरेशन चला रही थी. काफी खोजबीन के बाद चट्टानों में फंसा हुआ मनीष का शव बरामद हुआ. परिजनों ने बताया कि मनीष को नई नौकरी मिली थी और उसने पहली सैलरी मिलने पर दोस्तों को पार्टी दी थी. इसके लिए ही वे सभी चांडिल पिकनिक मनाने पहुंचे थे, लेकिन उनकी खुशी मातम में बदल गई.