ETV Bharat / state

बिजली कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल, 10 जून तक से मांगों को पूरा करने की दी चेतावनी - सरायकेला में बिजली कर्मियों की हड़ताल

सरायकेला में बिजली कामगार यूनियन ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है. यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर 13 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया तब 10 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

strike of Electricity workers in Seraikela
सरायकेला में बिजली कर्मियों की हड़ताल
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:57 PM IST

सरायकेला: झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 13 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यालय की तरफ से भत्ता समेत अन्य मांगें पूरी किए जाने के मुद्दे पर सकारात्मक पहल हुई और इसी के बाद यह निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें: अपने साथ खौफनाक मंजर लेकर आया था कोरोना, जानिये एक साल में कितनी बदली झारखंड के लोगों की जिंदगी

10 जून से हड़ताल पर जा सकते हैं कर्मचारी

झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने पहले 23 मार्च से हड़ताल का आह्वान किया था. लेकिन, बिजली बोर्ड मुख्यालय द्वारा होली के पूर्व आदेश निर्गत कर तत्काल भत्ता भुगतान करने समेत कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में तब्दील करने समेत अन्य मुद्दों पर सकारात्मक पहल किया गया. बिजली कामगार यूनियन के कार्यकारी महामंत्री केएन सिंह ने बताया कि तत्काल हड़ताल और कार्य बहिष्कार स्थगित किया गया है. लेकिन, 13 सूत्री मांगों को बिजली बोर्ड मुख्यालय द्वारा 10 जून से पूर्व नहीं माना गया तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बिजली व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.

सरायकेला: झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 13 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यालय की तरफ से भत्ता समेत अन्य मांगें पूरी किए जाने के मुद्दे पर सकारात्मक पहल हुई और इसी के बाद यह निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें: अपने साथ खौफनाक मंजर लेकर आया था कोरोना, जानिये एक साल में कितनी बदली झारखंड के लोगों की जिंदगी

10 जून से हड़ताल पर जा सकते हैं कर्मचारी

झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने पहले 23 मार्च से हड़ताल का आह्वान किया था. लेकिन, बिजली बोर्ड मुख्यालय द्वारा होली के पूर्व आदेश निर्गत कर तत्काल भत्ता भुगतान करने समेत कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में तब्दील करने समेत अन्य मुद्दों पर सकारात्मक पहल किया गया. बिजली कामगार यूनियन के कार्यकारी महामंत्री केएन सिंह ने बताया कि तत्काल हड़ताल और कार्य बहिष्कार स्थगित किया गया है. लेकिन, 13 सूत्री मांगों को बिजली बोर्ड मुख्यालय द्वारा 10 जून से पूर्व नहीं माना गया तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बिजली व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.