सरायकेला-खरसावां: जिले में बार एसोसिएशन का चुनाव 24 मार्च को होगा. चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू होगा और 17 मार्च तक चलेगा. वहीं नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 18 मार्च को होगी. चुनाव से नाम वापसी की तिथि 19 मार्च है.
ये भी पढ़ें- 'शनिवार नो कार' अभियान की कृषि मंत्री ने की शुरुआत, साइकिल चलाने वालों के सम्मान में रोके गए बड़े वाहन
पांच सदस्यीय रिटर्निंग ऑफिसर कमेटी गठित
बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रत्याशी 4 दिनों तक प्रचार-प्रसार कर पाएंगे, जबकि 24 मार्च को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी. चुनाव को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई है, जिसमें कार्यकाल पूरा होने के बाद नियमानुसार चुनाव कराया जा रहा है.
जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन अधिवक्ता जलेश कवि के नेतृत्व में किया गया है, जिसमें परमेश्वर प्रताप, देवराम, गोविंद मिश्रा और अजीत दास को शामिल किया गया है. जिला बार एसोसिएशन चुनाव संचालन कमेटी को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रस्ताव झारखंड बार एसोसिएशन को भेज दिया गया है.