सरायकेला: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में राजकीय 'चैत्रपर्व छऊ महोत्सव'-सह पर्यटन मेला 2021 के आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गई. बैठक में निदेशक राजकीय छऊ महोत्सव सरायकेला गुरु तपन पटनायक द्वारा छऊ महोत्सव में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.
उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने विशेष कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी ली तथा उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम जिसमें भीड़ इकट्ठा होने की संभावना होती हो वह नहीं किए जाएं. ऐसे किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं जाएं.
यह भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना के बढ़ते केस के चलते सरकार बेबस, रिम्स में लगा नो बेड का पोस्टर
उप विकास आयुक्त ने कहा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पूजा स्थल पर भी पूजा में सम्मिलित लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे. बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए बैठक में उपस्थित वरीय पदाधिकारी एवं समिति सदस्यों से कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित चर्चा की, जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से मनाने एवं बड़े आयोजन को स्थगित करने पर सहमति जताई गई.