सरायकेला: जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां विदेशों से आने वाले लोगों को सर्विलांस पर रखा जा रहा है. हालांकि अब तक जिले में एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान नहीं हुई है. इधर सरायकेला डीसी और एसडीओ सदर अस्पताल पहुंचे और आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया.
जिले के उपायुक्त ए डोड्डे ने आम लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने और इस वायरस से लड़ने के लिए बताए गए उपायों पर फोकस करने की अपील की. उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट बताया.
ये भी देखें- राज्य सरकार के साथ बैठक के बाद DVC ने वापस ली लोडशेडिंग, 5 दिनों के बाद शुरू हुई बिजली आपूर्ति
27 लोग विदेश से आये हैं सरायकेला
जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने भी सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध होने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कुल 27 लोगों के विदेश से सरायकेला आने की बात कही. जिनमें से चार गलत एड्रेस वाले बताए गए. बाकी अन्य को सर्विलांस पर रखने को कहा. इसके साथ ही इन्होंने बताया कि जिले में अब तक एक भी इससे संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं.