ETV Bharat / state

Seraikela News: सरायकेला में जन्माष्टमी की धूम, पूजा पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - सालडह बस्ती में जन्माष्टमी पूजा का आयोजन

सरायकेला में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है. आदित्यपुर में भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. जिसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. पंडाल में प्रतिमाओं के जरिये श्री कृष्ण की लीला को दिखाया गया है.

janmashtami-puja-pandal-organized-in-adityapur
janmashtami-puja-pandal-organized-in-adityapur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 7:50 AM IST

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र स्थित सालडीह बस्ती में जन्माष्टमी पूजा पंडाल का बुधवार देर शाम उद्घाटन हुआ. आगंतुक अतिथियों ने पारंपरिक पूजा-अर्चना के पश्चात फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, भाजपा नेता रमेश हांसदा, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सत्यनारायण महतो और प्रो रविशंकर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: राजधानी रांची में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, उत्साही गोविंदाओं की टोली ने फोड़ी दही हांडी, मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

1980 से हो रहा है आयोजनः आपको बता दें कि सालडीह बस्ती में श्री श्री सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा कमेटी अग्रदूत संघ के द्वारा 1980 से हर साल भव्यता के साथ जन्माष्टमी पूजन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस साल भी यहां भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसकी भव्यता देखते ही बन रही है. पंडाल में विराजित राधे-कृष्ण की मूर्ति भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है. उद्घाटन के बाद देर रात तक पंडाल के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले रहे. पंडालों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. पंडाल के अंदर बेजोड़ कारीगरी देखने को मिल रही है. भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं को पंडाल के भीतर प्रतिमाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष तपन दास, नगर निगम के पूर्व पार्षद नील पद्मा विश्वास, जुली महतो, एम सी साहू, दैतारी मुखी, भजो हरि तंतुबाई, पंचमी कर्मकार और किरण लहरी उपस्थित रहे.

10 दिवसीय पूजा और मेले का होता है आयोजन: बता दें कि अग्रदूत संघ के द्वारा जन्माष्टमी के मौके पर 10 दिवसीय आयोजन किया जाता है. इस दौरान मेला भी लगया जाता है. जिसमें दूर दराज से लोग बड़ी संख्या में आते हैं. मेले में रोजाना कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं.

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र स्थित सालडीह बस्ती में जन्माष्टमी पूजा पंडाल का बुधवार देर शाम उद्घाटन हुआ. आगंतुक अतिथियों ने पारंपरिक पूजा-अर्चना के पश्चात फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, भाजपा नेता रमेश हांसदा, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सत्यनारायण महतो और प्रो रविशंकर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: राजधानी रांची में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, उत्साही गोविंदाओं की टोली ने फोड़ी दही हांडी, मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

1980 से हो रहा है आयोजनः आपको बता दें कि सालडीह बस्ती में श्री श्री सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा कमेटी अग्रदूत संघ के द्वारा 1980 से हर साल भव्यता के साथ जन्माष्टमी पूजन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस साल भी यहां भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसकी भव्यता देखते ही बन रही है. पंडाल में विराजित राधे-कृष्ण की मूर्ति भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है. उद्घाटन के बाद देर रात तक पंडाल के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले रहे. पंडालों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. पंडाल के अंदर बेजोड़ कारीगरी देखने को मिल रही है. भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं को पंडाल के भीतर प्रतिमाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष तपन दास, नगर निगम के पूर्व पार्षद नील पद्मा विश्वास, जुली महतो, एम सी साहू, दैतारी मुखी, भजो हरि तंतुबाई, पंचमी कर्मकार और किरण लहरी उपस्थित रहे.

10 दिवसीय पूजा और मेले का होता है आयोजन: बता दें कि अग्रदूत संघ के द्वारा जन्माष्टमी के मौके पर 10 दिवसीय आयोजन किया जाता है. इस दौरान मेला भी लगया जाता है. जिसमें दूर दराज से लोग बड़ी संख्या में आते हैं. मेले में रोजाना कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.