ETV Bharat / state

दो दिन से लापता मासूम का शव झाड़ियों में मिला शव, हत्या की आशंका से सनसनी - Jharkhand news

सरायकेला में एक 10 साल के बच्चे का शव झाड़ियों से बरामद किया गया है. पुलिस को शक है कि बच्चे की हत्या कर उसे फेंक दिया गया है.

dead body of child has been recovered in Seraikela
dead body of child has been recovered in Seraikela
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 3:36 PM IST

सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चलियामा में बुधवार देर शाम डूंगरी के पास झाड़ियों में 10 वर्षीय मासूम बिट्टू खंडवाल का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बिट्टू के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. इसके अलावा शव अर्धनग्न स्थिति में बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में थाने से फरार अपराधी गिरफ्तार, कई चोरी की घटना को दिया था अंजाम


जानकारी के अनुसार, बिट्टू खंडवाल चालियामा गांव के रहने वाले स्वप्न खंडवाल का बड़ा बेटा था और पिछले दो दिन लापता था. पहले तो उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई बता नहीं चला तो उन्होंने 13 जुलाई की सुबह 11 बजे गुमशुदगी की शिकायत राजनगर थाने में दर्ज कराई. वहीं, बिट्टू खंडवाल के बड़े पिता ने बताया कि बुधवार को गांव के पास ही झाड़ियों में कई सारी पंछियों को देखा. ग्रामीण वहां पहुंचे तो काफी बदबू आ रही थी. जब उन्होंने करीब जाकर देखा तो बिट्टू खंडवाल का शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा मिला. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी.

थाना प्रभारी का बयान

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर राजनगर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई. वहीं राजनगर पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि हत्या क्यों और किसने की फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चलियामा में बुधवार देर शाम डूंगरी के पास झाड़ियों में 10 वर्षीय मासूम बिट्टू खंडवाल का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बिट्टू के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. इसके अलावा शव अर्धनग्न स्थिति में बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में थाने से फरार अपराधी गिरफ्तार, कई चोरी की घटना को दिया था अंजाम


जानकारी के अनुसार, बिट्टू खंडवाल चालियामा गांव के रहने वाले स्वप्न खंडवाल का बड़ा बेटा था और पिछले दो दिन लापता था. पहले तो उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई बता नहीं चला तो उन्होंने 13 जुलाई की सुबह 11 बजे गुमशुदगी की शिकायत राजनगर थाने में दर्ज कराई. वहीं, बिट्टू खंडवाल के बड़े पिता ने बताया कि बुधवार को गांव के पास ही झाड़ियों में कई सारी पंछियों को देखा. ग्रामीण वहां पहुंचे तो काफी बदबू आ रही थी. जब उन्होंने करीब जाकर देखा तो बिट्टू खंडवाल का शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा मिला. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी.

थाना प्रभारी का बयान

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर राजनगर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई. वहीं राजनगर पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि हत्या क्यों और किसने की फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 14, 2022, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.