ETV Bharat / state

Seraikela News: आदित्यपुर में अपराधियों ने चाकू से वार कर युवक को किया गंभीर रूप से घायल, नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती - etv news

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दिया, इससे युवक घायल हो गया. गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

attack on man in seraikela
attack on man in seraikela
author img

By

Published : May 10, 2023, 11:01 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से सटे कल्पनापुरी रेलवे लाइन किनारे का है. जहां अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Seraikela News: स्वच्छ भारत एवं जल जीवन मिशन योजना की धीमी गति पर बिफरे सचिव, दिए ये आवश्यक निर्देश

जानकारी के अनुसार, कल्पनापुरी और मुस्लिम बस्ती से सटे रेलवे लाइन किनारे अपराधियों ने आदिल अंसारी नाम के युवक पर चाकू से कई बार हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में ही युवक पास में स्थित अपने ससुराल पहुंचा, जहां खून से लथपथ अवस्था में चीख कर उसने ससुराल वालों को घटना के बारे में जानकारी दी. इधर, फौरन बाद युवक को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा जमशेदपुर के टीएमएच में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल युवक के परिजनों को पता नहीं चल सका है कि किन लोगों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया है.

ब्राउन शुगर कारोबार के चलते अक्सर हो रही घटनाएं: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से सटे इलाकों में ब्राउन शुगर खरीद फरोख्त का गोरख धंधा बदस्तूर जारी रहता है. इसे लेकर आए दिन यहां हिंसक झड़प की घटनाएं हो रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मामला इससे भी जुड़ा हो सकता है. गौरतलब है कि घनी आबादी वाला मुस्लिम बस्ती पिछले कई दिनों से ब्राउन शुगर हब के रूप में विख्यात हो चला है.

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से सटे कल्पनापुरी रेलवे लाइन किनारे का है. जहां अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Seraikela News: स्वच्छ भारत एवं जल जीवन मिशन योजना की धीमी गति पर बिफरे सचिव, दिए ये आवश्यक निर्देश

जानकारी के अनुसार, कल्पनापुरी और मुस्लिम बस्ती से सटे रेलवे लाइन किनारे अपराधियों ने आदिल अंसारी नाम के युवक पर चाकू से कई बार हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में ही युवक पास में स्थित अपने ससुराल पहुंचा, जहां खून से लथपथ अवस्था में चीख कर उसने ससुराल वालों को घटना के बारे में जानकारी दी. इधर, फौरन बाद युवक को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा जमशेदपुर के टीएमएच में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल युवक के परिजनों को पता नहीं चल सका है कि किन लोगों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया है.

ब्राउन शुगर कारोबार के चलते अक्सर हो रही घटनाएं: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से सटे इलाकों में ब्राउन शुगर खरीद फरोख्त का गोरख धंधा बदस्तूर जारी रहता है. इसे लेकर आए दिन यहां हिंसक झड़प की घटनाएं हो रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मामला इससे भी जुड़ा हो सकता है. गौरतलब है कि घनी आबादी वाला मुस्लिम बस्ती पिछले कई दिनों से ब्राउन शुगर हब के रूप में विख्यात हो चला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.