ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी पर किया जानलेवा हमला, 5 दिन में दूसरी घटना

author img

By

Published : May 16, 2020, 7:55 PM IST

सरायकेला में शनिवार को दिन दहारे बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने अपराधियों के परिवार वालों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी पर किया जानलेवा हमला
criminals attacked on businessman in Seraikela

सरायकेला: खरसावां विधानसभा के आदित्यपुर थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यासायी की दुकान में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में व्यवसायी नीरज गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

देखें पूरी खबर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी दिनदहाड़े तलवार लेकर व्यवसायी की दुकान पहुंचे और किसी को कुछ समझ में आता, इससे पहले ही अपराधियों ने व्यवसायी पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत संग अधिकारियों ने किया जेयूपीएमाई का मुआयना, कहा- आगे चलकर किया जाएगा कैंपस के उपयोग

5 दिन पहले ही दुकानदार हुआ था जानलेवा हमला

घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को बस्ती वासियों का घोर विरोध झेलना पड़ा. पुलिस ने अपराधियों के परिवार वालों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. इस घटना के 5 दिन पहले ही दुकान खोलने के दौरान बस्ती के ही असामाजिक तत्वों ने दुकानदार नीरज गुप्ता और उनके बेटा अंकित गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसकी शिकायत आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई गई थी. अपराधी केस से नाम हटाने को लेकर दुकानदार पर दबाव बना रहे थे.

अवैध कारोबार संचालित करने का प्रयास

बताया जा रहा है कि आशीष पाठक गिरोह इलाके में दहशत फैलाकर अपना गिरोह संचालित कर रहा है और इलाके में अवैध कारोबार को संचालित करवा रहा है. इस गिरोह में मुख्य रूप से अविषेक कुमार उर्फ निक्की, मोंटी सिंह, अंगद प्रसाद और करण गोराई उर्फ जीतू शामिल हैं. पिछले दिनों हुए घटना में ये सभी आरोपी नामजद है और इस की घटना में आशीष खुद तलवार लेकर पहुंचा था.

सरायकेला: खरसावां विधानसभा के आदित्यपुर थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यासायी की दुकान में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में व्यवसायी नीरज गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

देखें पूरी खबर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी दिनदहाड़े तलवार लेकर व्यवसायी की दुकान पहुंचे और किसी को कुछ समझ में आता, इससे पहले ही अपराधियों ने व्यवसायी पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत संग अधिकारियों ने किया जेयूपीएमाई का मुआयना, कहा- आगे चलकर किया जाएगा कैंपस के उपयोग

5 दिन पहले ही दुकानदार हुआ था जानलेवा हमला

घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को बस्ती वासियों का घोर विरोध झेलना पड़ा. पुलिस ने अपराधियों के परिवार वालों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. इस घटना के 5 दिन पहले ही दुकान खोलने के दौरान बस्ती के ही असामाजिक तत्वों ने दुकानदार नीरज गुप्ता और उनके बेटा अंकित गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसकी शिकायत आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई गई थी. अपराधी केस से नाम हटाने को लेकर दुकानदार पर दबाव बना रहे थे.

अवैध कारोबार संचालित करने का प्रयास

बताया जा रहा है कि आशीष पाठक गिरोह इलाके में दहशत फैलाकर अपना गिरोह संचालित कर रहा है और इलाके में अवैध कारोबार को संचालित करवा रहा है. इस गिरोह में मुख्य रूप से अविषेक कुमार उर्फ निक्की, मोंटी सिंह, अंगद प्रसाद और करण गोराई उर्फ जीतू शामिल हैं. पिछले दिनों हुए घटना में ये सभी आरोपी नामजद है और इस की घटना में आशीष खुद तलवार लेकर पहुंचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.