सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान में बीते 6 अगस्त को दिनदहाड़े हुए लाखों की लूट हुई थी. इस मामले को लेकर अब भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. मामले के उद्भेदन को लेकर कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने गुरुवार को आदित्यपुर थाना में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें- Crime News Seraikela: आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट, ग्राहक बनकर दिया घटना को अंजाम
कोल्हान डीआईजी लूट मामले से संबंधित जानकारी गठित एसआईटी से प्राप्त करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने पर भी विचार विमर्श किया. घटना को लेकर एसआईटी के अलावा जमशेदपुर पुलिस टेक्निकल सेल से भी मदद ली जा रही है. डीआईजी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है. इस समीक्षात्मक बैठक में जांच अधिकारियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. डीआईजी ने बताया कि अब तक जो जानकारियां प्राप्त हुई है उसे आधार पर पुलिस जल्द ही लूट कांड में शामिल गिरोह का खुलासा करेगी.
बाहरी गैंग ने लूटकांड को दिया है अंजामः 6 अगस्त सुबह 11 बजे के आसपास हुए आभूषण दुकान में लूटपाट को अंजाम देने वाला गिरोह बाहरी बताया जा रहा है. इस गिरोह द्वारा लंबे समय तक दुकान की रेकी की गई है. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से ग्राहक बनकर आए दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दुकान से लाखों के आभूषण लूट लिए. इधर इस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी बाहर नजर रखे हुए था. अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी ले भागे थे. नतीजतन पुलिस को इस लूटकांड की जांच करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.