सरायकेला: जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस एक्शन मोड में है. इसी क्रम में जिला पुलिस को अवैध शराब कारोबारी सापड़ा के उत्तमडीह निवासी शिवा मंडल के अवैध शराब ठिकाने के विरुद्ध कार्रवाई में सफलता प्राप्त हुई है.
इसे भी पढ़ें- Koderma Crime News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, चार लोग गिरफ्तार
पुलिस ने शिवा मंडल के अवैध देसी शराब ठिकाने पर छापामारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और निर्माण कार्य के सामानों को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही इस धंधे में शामिल व्यक्ति विशंभर सिंह को गिरफ्तार किया है. सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तमडीह में अवैध शराब कारोबारी शिवा मंडल के द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण कराया जा रहा है. सूचना पर पुलिस की कार्रवाई में मौके से आठसौ लीटर अवैध देसी महुआ शराब जब्त किया गया. इसके अलावा यहां संचालित शराब भट्टी को भी पुलिस की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया. यहां से पिकअप वैन, एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन समेत शराब निर्माण में इस्तेमाल सामग्रियों को भी जब्त किया.
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोबेडा गांव में बुरजुडीह के नदी किनारे अवैध महुआ शराब की चुलाई करने की जानकारी पर पुलिस की छापेमारी टीम ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की. जिसमें 500 किलो जावा महुआ को पुलिस द्वारा नष्ट करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 145 लीटर देसी महुआ शराब, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कांड्रा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम धोजु मंडल और महावीर मंडल बताया है, दोनों डुमरा गांव के हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांड्रा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में यह छापामारी हुई है.
छापामारी दल में शामिल रहे ये अधिकारीः पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर कार्रवाई को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से एसडीपीओ सरायकेला हरविंदर सिंह, पुलिस निरीक्षक आलोक दुबे, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश रजक, रितेश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक जय नारायण शर्मा, मुरारी शंकर समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.