ETV Bharat / state

Seraikela News: चौका के जंगल से दंपती का नर कंकाल बरामद, पड़ोसियों पर हत्या का आरोप - हत्या कर पड़ोसियों ने शव को जंगल में फेंक दिया

सरायकेला में एक साथ दो नर कंकाल मिलने से लोग सहम गए. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर दोनों नर कंकाल को बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि तीन माह पूर्व एक दंपती की हत्या की गई थी और बरामद नर कंकाल उन्ही का है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-April-2023/jh-ser-01-skeleton-jh10027_03042023092609_0304f_1680494169_338.jpeg
Two Skeleton Recovered From Seraikela
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 12:28 PM IST

सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र के मुटूदा जंगल से चौका पुलिस ने दो नर कंकाल बरामद किया है. वहीं एक साथ दो-दो नर कंकाल मिलने की बात का पता चलते ही इलाके में सनसनी मच गई. दरअसल, चौका पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि जंगल में दो नर कंकाल मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ की. पुलिस ने जांच कर दोनों कंकालों की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया कि एक कंकाल मुटूदा गांव निवासी सोमा मुंडा और दूसरा कंकाल उसकी पत्नी एतवारी देवी का है.

ये भी पढे़ं-Skeleton Found In Seraikela: कांड्रा टोल के पास बंद शौचालय में मिला नर कंकाल, पुलिस छानबीन में जुटी

मृतक दंपती के पुत्र ने पुलिस को दी थी सूचनाः जानकारी के अनुसार रविवार को मृतक दंपती के 12 वर्षीय बेटे बाजू मुंडा ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर रविवार को नर कंकाल मिलने की जानकारी चौका पुलिस को दी थी. जिसके बाद चौका पुलिस ने जंगल पहुंच कर दोनों नर कंकाल बरामद कर लिया है. पुलिस ने कंकालों को जांच के लिए भेज दिया है.

पड़ोसियों के खिलाफ थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्जः वहीं मामले में मृतका एतवारी देवी के भाई सनातन मुंडा ने चौका थाने में पड़ोसियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

तीन माह पहले दंपती हो गए थे लापताः प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन महीने पहले जनवरी माह में सोमा मुंडा और उसकी पत्नी एतवारी देवी का गांव के पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था. जिसके कुछ दिन बाद ये दोनों लापता हो गए थे. इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि मारपीट के बाद हत्या कर पड़ोसियों ने शव को जंगल में फेंक दिया था. जो अब बरामद हुआ है.

सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र के मुटूदा जंगल से चौका पुलिस ने दो नर कंकाल बरामद किया है. वहीं एक साथ दो-दो नर कंकाल मिलने की बात का पता चलते ही इलाके में सनसनी मच गई. दरअसल, चौका पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि जंगल में दो नर कंकाल मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ की. पुलिस ने जांच कर दोनों कंकालों की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया कि एक कंकाल मुटूदा गांव निवासी सोमा मुंडा और दूसरा कंकाल उसकी पत्नी एतवारी देवी का है.

ये भी पढे़ं-Skeleton Found In Seraikela: कांड्रा टोल के पास बंद शौचालय में मिला नर कंकाल, पुलिस छानबीन में जुटी

मृतक दंपती के पुत्र ने पुलिस को दी थी सूचनाः जानकारी के अनुसार रविवार को मृतक दंपती के 12 वर्षीय बेटे बाजू मुंडा ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर रविवार को नर कंकाल मिलने की जानकारी चौका पुलिस को दी थी. जिसके बाद चौका पुलिस ने जंगल पहुंच कर दोनों नर कंकाल बरामद कर लिया है. पुलिस ने कंकालों को जांच के लिए भेज दिया है.

पड़ोसियों के खिलाफ थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्जः वहीं मामले में मृतका एतवारी देवी के भाई सनातन मुंडा ने चौका थाने में पड़ोसियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

तीन माह पहले दंपती हो गए थे लापताः प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन महीने पहले जनवरी माह में सोमा मुंडा और उसकी पत्नी एतवारी देवी का गांव के पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था. जिसके कुछ दिन बाद ये दोनों लापता हो गए थे. इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि मारपीट के बाद हत्या कर पड़ोसियों ने शव को जंगल में फेंक दिया था. जो अब बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.