ETV Bharat / state

सरायकेला: जन आक्रोश रैली में पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री, कृषि कानून को बताया जनविरोधी

सरायकेला के कुकडु साप्ताहिक हाट में कांग्रेस ने जन आक्रोशित रैली का आयोजन किया, जिसमें झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress jan aakrosh rally organized in Seraikela
जन आक्रोश रैली
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:45 PM IST

सरायकेला: जिले में कुकडु प्रखंड क्षेत्र के कुकडु साप्ताहिक हाट में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया, जिसमें झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी पहुंचे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राज्य में सड़क, बिजली, पानी सहित चौमुखी विकास करने की बात कही.

मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इसे भी पढे़ं: नए स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस में लगीं गुटबाजी की अटकलें, कार्यकारी अध्यक्षों के पोस्टर से परहेज की चर्चा


ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए किसी कानून और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को लेकर तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ओर से बढ़ती महंगाई पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, पेट्रोल-डीजल से लेकर घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा.

कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के लिए बंगला झुमुर गान का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने 'लैला मैं लैला' की धुन पर लोगों को झुमने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद विकलांगों के लिए व्हील चेयर, सखी मंडल को एक लाख पचास हजार का चेक दिया गया. इस मौके पर कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

सरायकेला: जिले में कुकडु प्रखंड क्षेत्र के कुकडु साप्ताहिक हाट में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया, जिसमें झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी पहुंचे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राज्य में सड़क, बिजली, पानी सहित चौमुखी विकास करने की बात कही.

मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इसे भी पढे़ं: नए स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस में लगीं गुटबाजी की अटकलें, कार्यकारी अध्यक्षों के पोस्टर से परहेज की चर्चा


ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए किसी कानून और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को लेकर तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ओर से बढ़ती महंगाई पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, पेट्रोल-डीजल से लेकर घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा.

कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के लिए बंगला झुमुर गान का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने 'लैला मैं लैला' की धुन पर लोगों को झुमने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद विकलांगों के लिए व्हील चेयर, सखी मंडल को एक लाख पचास हजार का चेक दिया गया. इस मौके पर कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.