सरायकेला: चांडिल अनुमंडल स्थित लुपुंगडीह गांव में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के अन्य वरीय नेता शामिल हुए.
चुनावी जनसभा
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार प्रचार अभियान और चुनावी जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है. रांची संसदीय सीट अंतर्गत चांडिल में आयोजित चुनावी सभा में रांची लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ शामिल नहीं हुए. इस मौके पर चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो पर जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़ित ने कहा- कोई नहीं सुन रहा हमारी
'ठगने का काम'
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए इसे परिवारवाद वाली पार्टी करार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 सालों तक शासन करने के बावजूद कांग्रेस के राज में देश से गरीबी दूर नहीं किया जा सका. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मजदूरों और किसानों का शोषण किया है और उन्हें ठगने का काम किया है.