ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने ननिहाल में मनाया सोहराय, ढोल-मांदर की थाप पर धातकीडीह में भांजे का स्वागत - सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार शाम को सोहराय पर्व मनाने चांडिल के धातकीडीह में अपने ननिहाल पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत किया गया.

cm-hemant-soren-in-dhatakidih-seraikela-for-sohrai-celebration
सीएम हेमंत सोरेन ने ननिहाल में मनाया सोहराय
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 10:45 PM IST

सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार शाम को सोहराय पर्व मनाने चांडिल के धातकीडीह में अपने ननिहाल पहुंचे. इस दौरान धातकीडीह में ग्रामीणों ने आदिवासी रीति रिवाज के साथ ढोल मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनें भाजपा कार्यकर्ता : पीएम मोदी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब एक घंटे अपने ननिहाल में ठहरे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी मां रुपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग परिवार के साथ सोहराय मनाने मामा के घर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की समस्याओं से पूरी तरह से वाकिफ हूं. बहुत जल्द इसकी समीक्षा कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

देखें पूरी खबर

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ननिहाल मेरे लिए बहुत बड़ी सौगात है. यहां आकर अपने बचपन की यादों को ताजा करने की कोशिश की. सीएम हेमंत सोरेन ने ननिहाल में गुड़ पीठा, छिलका पीठा खाकर सोहराय पर्व की यादों को ताजा किया. इस दौरान सोहराय पर्व पर ननिहाल की तरफ से सीएम का पैर धुलाया गया और नये वस्त्र के रूप मे आदिवासी पोशाक भेंट की गई.


सीएम ने दी शुभकामना

इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से चांडिल अनुमंडल कार्यालय स्थित अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से चांडिल डैम पहुंचे. जहां उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं से मिलकर सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो व झामुमो के केन्द्रीय सदस्य पप्पु बर्मा ने सीएम हेमंत सोरेन को पौधा व प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

सीएम ने की मुद्दों पर चर्चा

इस मौके पर सुवर्णरेखा विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आंनद प्रकाश, सीएम के मामा गुरुचरण किस्कु, चारुचांद किस्कु, विधायक सबिता महतो, झामुमो के केन्द्रीय सदस्य पप्पु बर्मा, समेत जिला के तमाम वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार शाम को सोहराय पर्व मनाने चांडिल के धातकीडीह में अपने ननिहाल पहुंचे. इस दौरान धातकीडीह में ग्रामीणों ने आदिवासी रीति रिवाज के साथ ढोल मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनें भाजपा कार्यकर्ता : पीएम मोदी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब एक घंटे अपने ननिहाल में ठहरे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी मां रुपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग परिवार के साथ सोहराय मनाने मामा के घर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की समस्याओं से पूरी तरह से वाकिफ हूं. बहुत जल्द इसकी समीक्षा कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

देखें पूरी खबर

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ननिहाल मेरे लिए बहुत बड़ी सौगात है. यहां आकर अपने बचपन की यादों को ताजा करने की कोशिश की. सीएम हेमंत सोरेन ने ननिहाल में गुड़ पीठा, छिलका पीठा खाकर सोहराय पर्व की यादों को ताजा किया. इस दौरान सोहराय पर्व पर ननिहाल की तरफ से सीएम का पैर धुलाया गया और नये वस्त्र के रूप मे आदिवासी पोशाक भेंट की गई.


सीएम ने दी शुभकामना

इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से चांडिल अनुमंडल कार्यालय स्थित अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से चांडिल डैम पहुंचे. जहां उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं से मिलकर सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो व झामुमो के केन्द्रीय सदस्य पप्पु बर्मा ने सीएम हेमंत सोरेन को पौधा व प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

सीएम ने की मुद्दों पर चर्चा

इस मौके पर सुवर्णरेखा विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आंनद प्रकाश, सीएम के मामा गुरुचरण किस्कु, चारुचांद किस्कु, विधायक सबिता महतो, झामुमो के केन्द्रीय सदस्य पप्पु बर्मा, समेत जिला के तमाम वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Nov 7, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.