सरायकेला: वीर शहीद बाबा तिलका मांझी की जयंती का आयोजन सरायकेला जिले में विभिन्न स्थानों पर किया गया. इसी कड़ी में आदित्यपुर इमली चौक स्थित बाबा तिलका मांझी प्रतिमा के समक्ष भी जयंती समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: आम बजट 2022-23 में आदिवासी कल्याण मंत्रालय को मिले 8451.92 करोड़, केंद्रीय मंत्री ने जताई खुशी
कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने बाबा तिलका मांझी की 272वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आदिवासी परंपरागत तरीके से भी बाबा तिलका मांझी को श्रद्धांजलि दी गई. आयोजित जयंती समारोह में शामिल मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि बाबा तिलका मांझी देश के सच्चे सपूत थे. इनकी मां ने देश को अंग्रेजों से आजाद कराने खुद तीर कमान देकर इन्हें युद्ध के मैदान में भेजा था. बाबा तिलका मांझी ने अदम्य साहस का परिचय दिया और अंग्रेजों के विरुद्ध जमकर लड़ाई लड़ी, लेकिन अंग्रेजों ने उन्हें फांसी की सजा दी.
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड की धरती वीर शहीदों से भरी है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण बाबा तिलका मांझी, सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, फूलों -झानो और भगवान बिरसा मुंडा के रूप में हमारे समक्ष है. आयोजित जयंती समारोह में झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य रंजीत प्रधान, गोपाल महतो, पवित्र बर्मन समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.