ETV Bharat / state

1 मई से झारखंड में शुरू होगी जनगणना, सांख्यिकी विभाग के साथ तैयारी में जुटा प्रशासन - सांख्यिकी विभाग

झारखंड में एक मई से जनगणना का शुभारंभ किया जाएगा. पहले चरण में एक मई से 14 जून तक केवल मकानों का सूचीकरण किया जाएगा, जिसके बाद अगले चरण में जनगणना कार्य किए जाएंगे.

Census work will begin from May 1 in jharkhand
जनगणना कार्य
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:38 AM IST

सरायकेला: जिले में आगामी एक मई से जनगणना का कार्य आरंभ होगा. पहले चरण में एक मई से 14 जून तक मकान सूचीकरण का कार्य होगा, जिसे लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है.

देखिए पूरी खबर

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जनगणना

झारखंड में एक मई से जनगणना कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. पहले चरण में एक मई से 14 जून तक केवल मकानों का सूचीकरण किया जाएगा, जिसके बाद अगले चरण में जनगणना कार्य किए जाएंगे. इस बार जनगणना का कार्य ऑफलाइन यानी पुराने तरीके से हो रहा है तो वहीं पहली बार मोबाइल के जरिए ऑनलाइन भी प्रगणक कार्य करेंगे. इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन के लिए प्रगणक को अलग-अलग मानदेय दिया जाएगा. इससे पहले 24 जनवरी को झारखंड में राजस्व निबंधन भूमि सुधार समंवयक के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

31 मार्च 2021 को प्रकाशित होगा जनगणना सूची

एक मई से राज्य भर में जनगणना कार्य के प्रथम चरण की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत 14 जून तक मकान सूचीकरण कार्य चलेंगे. वहीं, देश के अन्य राज्यों में यह कार्य 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है. इसके साथ ही 31 मार्च 2021 को सरकार द्वारा जनगणना सूची जारी किया जाएगा, जिसमें सभी जानकारियां समाहित होंगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, घोषणा पत्र के वादों पर होगी चर्चा

जनगणना को लेकर कोषांग गठित

जिले के नगर निगम क्षेत्र में विशेष तौर पर जनगणना की तैयारी शुरू की जा रही है. इसे लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर एक कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें सांख्यिकी विभाग के अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा इस कोषांग में शिक्षक, आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका भी शामिल रहेंगी. इनके द्वारा जनगणना संबंधित कार्य घर-घर जाकर किए जाएंगे. नगर आयुक्त शशिधर मंडल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद फिलहाल एक छह सदस्य एक टीम का गठन किया गया है, जिसके देखरेख में जनगणना कार्य शुरू होगा. जनगणना को लेकर जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए जाने के बाद परिजनों को ट्रेनिंग कार्य के दौरान जनगणना संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसके बाद जनगणना कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा.

सरायकेला: जिले में आगामी एक मई से जनगणना का कार्य आरंभ होगा. पहले चरण में एक मई से 14 जून तक मकान सूचीकरण का कार्य होगा, जिसे लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है.

देखिए पूरी खबर

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जनगणना

झारखंड में एक मई से जनगणना कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. पहले चरण में एक मई से 14 जून तक केवल मकानों का सूचीकरण किया जाएगा, जिसके बाद अगले चरण में जनगणना कार्य किए जाएंगे. इस बार जनगणना का कार्य ऑफलाइन यानी पुराने तरीके से हो रहा है तो वहीं पहली बार मोबाइल के जरिए ऑनलाइन भी प्रगणक कार्य करेंगे. इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन के लिए प्रगणक को अलग-अलग मानदेय दिया जाएगा. इससे पहले 24 जनवरी को झारखंड में राजस्व निबंधन भूमि सुधार समंवयक के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

31 मार्च 2021 को प्रकाशित होगा जनगणना सूची

एक मई से राज्य भर में जनगणना कार्य के प्रथम चरण की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत 14 जून तक मकान सूचीकरण कार्य चलेंगे. वहीं, देश के अन्य राज्यों में यह कार्य 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है. इसके साथ ही 31 मार्च 2021 को सरकार द्वारा जनगणना सूची जारी किया जाएगा, जिसमें सभी जानकारियां समाहित होंगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, घोषणा पत्र के वादों पर होगी चर्चा

जनगणना को लेकर कोषांग गठित

जिले के नगर निगम क्षेत्र में विशेष तौर पर जनगणना की तैयारी शुरू की जा रही है. इसे लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर एक कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें सांख्यिकी विभाग के अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा इस कोषांग में शिक्षक, आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका भी शामिल रहेंगी. इनके द्वारा जनगणना संबंधित कार्य घर-घर जाकर किए जाएंगे. नगर आयुक्त शशिधर मंडल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद फिलहाल एक छह सदस्य एक टीम का गठन किया गया है, जिसके देखरेख में जनगणना कार्य शुरू होगा. जनगणना को लेकर जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए जाने के बाद परिजनों को ट्रेनिंग कार्य के दौरान जनगणना संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसके बाद जनगणना कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.