सरायकेला: शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर जिला प्रशासन की ओर से चिंता जाहिर की गई है. गत दिनों उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं पर रोक लगाने पर मंथन किया गया. इसके तहत अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव मामलों को लेकर विशेष जांच अभियान चलाने और कार्रवाई कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए.
आयुक्त ने एजेंसियों को दिए कई सख्त निर्देश
उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के दुर्घटना संभावित क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाकर ओवरस्पीड, ड्रंक, ड्राइव और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रहीं हैं. जिसके कारण सड़क को क्षतिग्रस्त किया गया है. इन्होंने संबंधित कार्य कर रहे एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया है कि क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द दुरुस्त किया जाए. भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में सुचारू जलापूर्ति किए जाने संबंधित कई निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं.
अवैध पार्किंग के विरुद्ध चलेगा अभियान
मुख्य सड़क के किनारे बेतरतीब और अवैध पार्किंग दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं. इस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर जिले भर में अभियान चलाया जाएगा. जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि, सर्विस लेन में अवैध ढंग से वाहनों को खड़ा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को जब्त किया जाएगा. इन्होंने बताया कि सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं होने के कारण स्थल को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया जाएगा ताकि वहां होने वाले दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.